BREAKING राज्य सरकार ने जूट बारदाना की ख़रीदी क़ीमत में किया इज़ाफ़ा...किसानों से जूट बारदाना अब 25 रुपए में लिया जाएगा, सीएम भूपेश के निर्देश पर फैसला
BREAKING The state government has increased the purchase price of jute tare... Jute tare will now be taken from farmers for Rs 25, decision on the instructions of CM Bhupesh

रायपुर,1 नवंबर 2021। राज्य सरकार ने जूट बारदाना की ख़रीदी दर में पाँच रुपए की वृद्धि की है। पहले पुराना जूट बारदाना की ख़रीदी क़ीमत प्रति बोरी 18 रुपए थी जबकि अब इसमें पाँच रुपए की वृद्धि की गई है। राज्य सरकार ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
ख़रीफ़ वर्ष 21-22 में समर्थन मूल्य में किसानों से धान ख़रीदी हेतु पुराने जूट बारदाना की दर अब 7 रुपए प्रति बोरा की दर से होगी। यहां यह उल्लेखनीय है कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए किसानों को अपने बारदाने में धान लाने की छूट राज्य शासन द्वारा दी गई है। किसानों द्वारा स्वयं के बारदाने में लाए गए धान की खरीदी के साथ उन्हें पुराने बारदाने की एवज में पूर्व में 18 रुपये का भुगतान किया जाना था।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर बारदाने की पूर्व निर्धारित दर प्रति नग 18 रुपये को बढ़ाकर अब 25 रुपये कर दिया गया है।
