Begin typing your search above and press return to search.

ब्रेकिंग: नारकोटिक्स सेल की पहली कामयाबी, इस जिले में अंतर्राज्यीय तस्करों से 5 लाख का ब्रॉउनशुगर पकड़ाया

ब्रेकिंग: नारकोटिक्स सेल की पहली कामयाबी, इस जिले में अंतर्राज्यीय तस्करों से 5 लाख का ब्रॉउनशुगर पकड़ाया
X
By NPG News

दुर्ग 21 फरवरी 2022. दुर्ग पुलिस ने सफेद मौत के अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर 5 लाख का ब्राउन शुगर जब्त किया है। आरोपी अंधेरी रात में स्ट्रीट लाईट के नीचे बैठ कर मीठे जहर का कारोबार कर रहे थे, जिसे पुलिस टीम ने घेराबन्दी कर पकड़ा है। दुर्ग एसएसपी बद्रीनारायण मीणा ने मादक द्रव्यों की तस्करी व अवैध कारोबार को रोकने के लिए क्राइम डीएसपी नसर सिद्धकी के नेतृत्व में नारकोटिक्स सेल का गठन किया है। नारकोटिक्स सेल को जानकारी मिली कि नागपुर मोमिनपुरा बकरा मंडी,फुटबॉल ग्राउंड निवासी मोहम्मद वाहिद बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर लाकर उरला निवासी शातिर शराब तस्कर पृथ्वी सिंह उर्फ सोनू सरदार और प्रिंस उर्फ गौतम महार के साथ मिलकर अवैध व्यापार कर शहर के नौजवानों को गलत लत लगा कर उनकी जिंदगी से खेल रहे हैं।

सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर शिवपारा तालाब किनारे बिजली पोल रोशनी के नीचे नशे का जहरीला कारोबार करने बैठे अन्तर्राज्यीय गिरोह के तीनों आरोपियों को पकड़ा। पकड़ने पर उनके पास से 265 पुड़िया में 265 ग्राम पाउडर मिला। पाउडर की पहचान करने हेतु एफएसएल के वैज्ञानिक डॉक्टर मोहन पटेल को बुलवा कर परिक्षण करवाया गया. जिसमे सभी पुड़िया में ब्राउन शुगर होने की पुष्टि हुई। उक्त ब्राउन शुगर की कीमत 5 लाख रुपये आंकी गयी। साथ ही बिक्री से मिली रकम 4 हजार रुपये भी बरामद किये गए।

पुलिस ने तीनों आरोपी 1- मोहम्मद वाहिद उर्फ शहबाज पिता मोहम्मद रसीद उम्र 23 साल निवासी बकरामण्डी फुटबाल ग्राउंड मोमिनपुरा नागपुर महाराष्ट्र,2- पृथ्वी सिंह उर्फ सोनू सरदार पिता स्व. भपेंद्र सिंह उम्र 33 वर्ष निवासी श्याम वेल्डिंग के सामने लोधी पारा उरला थाना मोहन नगर जिला दुर्ग 3- प्रिंस उर्फ गौतम महार पिता खेम लाल महार उम्र 23 साल निवासी शिवपारा तुलसी चौक के नीचे थाना दुर्ग को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध स्वापक औषधी और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा 21(b) 27(a) के तहत अपराध पंजीबद्व किया है।

Next Story