ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में अपहरण के बाद मार डाला, आरोपियों ने शव को स्कूटी में जीआई तार लपेटकर तालाब में फेंका...30 लाख वसूली का मामला

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में 31 मई को हुए ओम प्रकाश साहू की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई है। इस मामले में दुर्ग पुलिस ने सुपारी किलर को पकड़ा है। आरोपी ने सट्टा की राशि वसूली के लिए ओम प्रकाश साहू की हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस जल्द ही खुलासा कर सकती है।
जानकारी के मुताबिक, ओम प्रकाश साहू निवासी भिलाई तीन एकता नगर में रहता था। 31 मई को ओम प्रकाश का अपहरण कर आरोपियों ने किया था। बताया जा रहा है कि किडनैप करने वाले आरोपियों को 30 लाख वसूली करने की सुपारी दी गई थी और इसी को लेकर आरोपियों ने ओम प्रकाश की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को स्कूटी में जीआई तार से लपेटकर तालाब में फेंक दिया था।
डेडबॉडी को पानी में फेंकने से पहले आरोपियों ने ओमप्रकाश का मोबाइल रख लिया था और अगले दिन 1 जून की सुबह आरोपीयो ने मृतक ओमप्रकाश की पत्नी को फ़ोन कर पैसे की माँग की थी l
फ़ोन आने की सूचना ओम प्रकाश की पत्नी ने पुलिस को दी l सूचना मिलते ही घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए SP महोदय ने ACCU व थाना के सभी अधिकारीयों को ओमप्रकाश व आरोपियों की पता तलाश हेतु तत्काल निर्देशित किया गया था l
प्रकरण में आशीष तिवारी उम्र 34 वर्ष निवासी हाल मुक़ाम जामुल मूल निवासी देवतलाब रीवा मप्र को हिरासत में ले लिया गया है l हिरासत में लिए आरोपी से पूछताछ की जा रही हैl अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है l
पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी लूट के मामले में जेल भी जा चुका है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में और भी बड़े खुलासे हो सकते है।
क्या था मामला
31 मई की शाम 7:30 बजे मृतक ओम प्रकाश को उसके साथी ने फ़ोन करके अपने किराए के मकान उम्दा रोड स्थित बुलाया l ओमप्रकाश अपने स्कुटी से लगभग शाम 8 बजे पहुंचा और मौके में आरोपी विकास तिवारी के अतिरिक्त अन्य साथी भी उपस्थित थे l जहां पर पहले से खाने पीने की व्यवस्था करके इन्होंने रखा था l
ओमप्रकाश के साथ मिलकर सभी ने शराब पी l इसके बाद पैसे के लेनदेन की बात को लेकर ओमप्रकाश और उसके साथियों का विवाद हुआ l विवाद बढ़ने पर विकास तिवारी और उसके साथियों ने रात 10 बजे ओमप्रकाश की गला दबाकर हत्या कर दी थीl
