Begin typing your search above and press return to search.

BJP की 'सत्ता' या हिमाचल में साफ होगा पत्ता: दो राज्यों के चुनाव परिणाम आएंगे आज, दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल ने चौंकाया, इसलिए बढ़ी उत्सुकता

गुजरात के चुनाव परिणाम काफी महत्वपूर्ण होंगे, क्योंकि इसका असर देश की राजनीति पर पड़ेगा। आने वाले साल में पांच राज्यों में चुनाव होने हैं।

BJP की सत्ता या हिमाचल में साफ होगा पत्ता: दो राज्यों के चुनाव परिणाम आएंगे आज, दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल ने चौंकाया, इसलिए बढ़ी उत्सुकता
X
By NPG News

NPG ब्यूरो। देश की राजनीति में गुजरात मॉडल के रूप में पेश किए जाने वाले गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव के नतीजे आज आएंगे। सुबह 8 बजे से गिनती शुरू होगी। आधे घंटे का समय पोस्टल बैलेट के लिए है। इसके बाद ईवीएम से गिनती शुरू होगी। यानी 9.30 बजे रुझान मिलने शुरू हो जाएंगे। गुजरात में इस बार भाजपा जीत का सत्ता लगाती है या हिमाचल के वोटरों का हर पांच साल में सरकार बदलने का ट्रेंड बरकरार रहेगा, यह दोपहर तक तय हो जाएगा। दिल्ली म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन चुनाव में जिस तरह एग्जिट पोल ने लोगों को चौंकाया, इसलिए सभी की उत्सुकता रहेगी कि एग्जिट पोल के आंकड़े सही थे या गुजरात और हिमाचल प्रदेश के वोटरों ने भी बड़ा झटका दिया है। ये चुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि आने वाले समय में पांच राज्यों में चुनाव होने हैं। इन चुनावों का असर बाकी राज्यों पर पड़ेगा।

गुजरात में 182 और हिमाचल में 68 सीटें

गुजरात में 182 और हिमाचल प्रदेश में 68 सीटों के लिए चुनाव हुए हैं। गुजरात में 27 साल से भाजपा की सरकार है। यहां भाजपा और कांग्रेस ही चिर परिचित प्रतिद्वंद्वी हैं। पहली बार आम आदमी पार्टी ने गुजरात चुनाव में एंट्री की है। साथ ही, अपनी ताकत भी झोंक दी है। एग्जिट पोल्स के मुताबिक आम आदमी पार्टी गुजरात में अपना खाता खोलने जा रही है। हालांकि देखना यह होगा कि कितनी सीटों पर आप ने भाजपा और कांग्रेस का समीकरण बिगाड़ा है।

बता दें कि गुजरात के 33 जिलों की 182 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में वोट डाले गए थे। पहले चरण की वोटिंग एक दिसंबर और दूसरे चरण के अंतर्गत पांच दिसंबर को मतदान हुआ था। गुजरात में एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा के 117 से 151 सीटों पर जीत दर्ज करने की संभावना जताई गई है, जबकि कांग्रेस को 16 से 51 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं, आप को दो से 13 सीटें मिल सकती हैं।

इन चेहरों पर रहेगी सबकी नजर

सीएम भूपेंद्र पटेल, आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी, युवा नेता हार्दिक पटेल, जिग्नेश मेवाणी और अल्पेश ठाकोर समेत कुल 1,621 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। गुजरात चुनाव में कुल 70 राजनीतिक दलों और 624 निर्दलीय उम्मीदवारों ने भाग्य आजमाया है।

Next Story