दिल्ली। दिल्ली के एक बिल्डिंग में आग लगने से हडकंप मच गया। आगजनी की घटना की जानकारी मिलने के बाद कोचिंग सेंटर में पढ़ रहे बच्चों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब शेयर किया जा रहा है। वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे एक के बाद एक छात्र रस्सी से नीचे बाहर की तरफ लटके हुए हैं और नीचे की तरफ एक के बाद एक उतर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के मुखर्जी नगर बत्रा सिनेमा के पास स्थित ज्ञाना बिल्डिंग की ये घटना है। आज दोपहर 12 बजे बिल्डिंग में आग लग गई। देखते ही देखते आग की वजह से धुआं उठने लगा और इस वजह से इमारत में फंसे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इमारात में लगी आग और धुएं से बचने के लिए कोचिंग सेंटर में पढ़ाई कर रहे बच्चों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई।
आग बिल्डिंग के तीसरे माले पर लगी थी। आग की वजह से धुंआ काफी ज्यादा उठ रहा था, जिसके घबराकर बच्चे रस्सी के सहारे बिल्डिंग से उतर रहे थे। आग बुझाने के लिए करीब एक दर्जन दमकल की गाड़ियां पहुंची थी। कुछ छात्र उतरने के दौरान जख्मी भी हुए है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।