Begin typing your search above and press return to search.

नववर्ष की पूर्व संध्या को बिलासपुर पुलिस ने रखा अनूठा आयोजन, सोशल मीडिया पर बाँटें कार्ड

नववर्ष की पूर्व संध्या को बिलासपुर पुलिस ने रखा अनूठा आयोजन, सोशल मीडिया पर बाँटें कार्ड
X
By NPG News

बिलासपुर/31 दिसम्बर 2021- नववर्ष की पूर्व संध्या के लिए बिलासपुर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर बाँटा गया कार्ड जम कर वाइरल हो रहा हैं। नववर्ष की पूर्व संध्या पर असमाजिक तत्वों द्वारा होने वाले उपद्रव को रोकने के लिए पुलिस ने अनूठा कार्ड सोशल मीडिया पर जारी किया है। डीजे लॉकअप के नाम से जारी प्रिंटेड ई कार्ड के शुरुआत में ही पुलिस ने लिखा है कि कोशिस करें कि आप हमारे गेस्ट न बनें। नियमो को तोड़ने वालों लिए जारी इनविटेशन में तेज गति से गाड़ी चलाने, शराब पी कर गाड़ी,ट्रैफिक नियमो को तोड़ कर ड्राइविंग करने वालो को पुलिस ने मुफ्त में एंट्री देने की बात कही है। पुलिस ने चेताया है कि एसे लोगो को डीजे के साथ लॉकअप में स्पेशल परफार्मेस दिया जाएगा। और मेन्यू आइटमों में पुलिस ने स्प्ष्ट किया है कि पुलिस के केक और अन्य डेजर्ट आईटम के साथ कस्टडी में जम कर खातिरदारी की जाएगी। पुलिस ने वेन्यू की जगह नजदीकी पुलिस स्टेशन लिखा हैं।

इस अनोखे ई कार्ड को बिलासपुर पुलिस के फेसबुक पेज पर शेयर करने के साथ ही निरीक्षक कलीम खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी ट्वीट किया है। कार्ड के बारे में जानकारी देते हुए निरीक्षक कलीम खान ने बताया कि नववर्ष की पूर्व संध्या को युवाओं में नववर्ष के स्वागत को लेकर अति उत्साह रहता हैं। जिसके चलते वे जोश में होश खो बैठते हैं तथा नियमो से परे जा कर वाहन चलाते हुए अपने साथ ही दूसरों को भी नुकसान पहुँचा देते हैं। जिसके चलते हुए कई परिवारों का नववर्ष खराब हो जाता है। लिहाजा बिलासपुर पुलिस ने लोगो को चेतावनी देने के साथ ही लोगो को जागरूक करने के लिए यह ई कार्ड तैयार किया है। जिससे जनता नववर्ष का जश्न तो मना सके लेकिन पूरी सावधानी व सुरक्षा के साथ।

Next Story