Begin typing your search above and press return to search.

देहरादून से छतीसगढ़ में खपने पहुंचे नशीली सिरफ को बिलासपुर पुलिस ने पकड़ा, 3 आरोपी हुए गिरफ्तार

देहरादून से छतीसगढ़ में खपने पहुंचे नशीली सिरफ को बिलासपुर पुलिस ने पकड़ा, 3 आरोपी हुए गिरफ्तार
X
By NPG News

बिलासपुर/ 18 फरवरी,2022- उत्तराखंड के देहरादून से ट्रांसपोर्ट कर छतीसगढ़ में खपने पहुँचे कफ सिरप को बिलासपुर पुलिस ने पकड़ा है। इसके साथ ही इसे खपाने वाले तीन आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में आये हैं। नशे पर अंकुश लगाने के लिए बिलासपुर पुलिस टीम मादक द्रव्यों की धरपकड़ में लगी हुई थी। इस दौरान सिविल लाईन पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति बजरंग कॉम्पेलेक्स के पीछे इमलीपारा से होकर गुजरने वाले हैं और उनके पास प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरफ है, जिसे खपाने की फिराक में दोनो युवक है। सूचना पर सिविल लाईन पुलिस ने घेराबन्दी कर बाइक क्रमांक सीजी 11 ए जेड 9289 को रोक कर उसमे सवार दो युवकों मनीष साहू व शुभान खान को पकड़ा। इनके पास रखे दो कार्टूनों में प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरफ कोडिवेयर को जब्त कर इनसे इस सम्बंध में पूछताछ की गई। पूछताछ में दोनो ने बलौदा निवासी प्रणव पांडेय से उक्त माल को खरीदना बताया।

दोनो ने बताया कि प्रणव पांडेय उन्हें माल बेचने के बाद अन्य ग्राहकों को माल बेचने के लिये महाराणा प्रताप चौक के पास खड़ा है। तथा उसके पास और भी माल है। जानकारी के आधार पर पुलिस ने घेराबन्दी कर महाराणा प्रताप चौक से सेवरलेट कार क्रमांक सीजी 11 ए जी 6232 को रोककर उसमे सवार प्रणव पांडेय को पकड़ा। कार की तलाशी लेने पर 8 कार्टूनो में भरे प्रतिबन्धित कोडीन युक्त 800 बॉटल सिरफ कोडिवेयर मिला ।पूछताछ करने पर प्रणव पांडेय ने बताया कि उक्त कफ सिरफ को उत्तराखंड के देहरादून से ट्रांसपोर्ट के माध्यम से लाया है और अलग अलग ग्राहकों को खपाने के फिराक में था जिसे पुलिस ने पहले ही दबोच लिया है।

जब्त माल व आरोपी

मनीष साहू पिता राधेश्याम साहू उम्र 21 वर्ष निवासी सदर बाजार जिला जांजगीर चाम्पा, शुभान खान पिता सुलेमान खान उम्र 20 वर्ष मस्जिद मोहल्ला जिला जनजगुर- चाम्पा, प्रणव दत पांडेय बलौदा जिला जांजगीर चाम्पा। आरोपियो से प्रतिबंधित कोड़िन सिरफ, बिक्री रकम मोटर सायकिल व कार समेत 7 लाख से अधिक की सम्पति जब्त की है।

Next Story