Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur News: बर्खास्त कॉन्स्टेबल ने की 1 करोड़ की ठगी, पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 21 को बनाया धूर्त...

Bilaspur News: बर्खास्त कॉन्स्टेबल ने की 1 करोड़ की ठगी, पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 21 को बनाया धूर्त...
X

Crime News

By Sandeep Kumar

बिलासपुर। पुलिस विभाग के बर्खास्त आरक्षक ने नौकरी दिलाने के नाम से 21 लोगों से एक करोड़ 13 लाख रुपए की ठगी कर ली। बेरोजगारो को विश्वास में लेने के लिए उसने फर्जी चयन सूची भी दिखाई। ठगी का एहसास होने पर पीड़ितों ने इसकी शिकायत आईजी आनंद छाबड़ा से मिलकर की। उनके निर्देश पर सिविल लाइन थाने में आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है वही आरोपी फरार है। आरोपी पूर्व में भी ठगी के मामले में जेल में रह चुका है। जिसके चलते उसे बर्खास्त कर दिया गया था। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

पुलिस के अनुसार मस्तूरी के जयरामनगर निवासी 24 वर्षीय महेश पाल पिता गेंदराम पाल को सरकारी नौकरी की तलाश थी गेंद रामपाल की पहचान पुलिस लाइन निवासी आरक्षक पंकज शुक्ला से हुई। पंकज शुक्ला ने उसे बताया कि वह आईजी कार्यालय बिलासपुर में पदस्थ है। आरक्षक ने महेश को झांसा दिया कि उसका पुलिस विभाग में बड़े अधिकारियों से परिचय है और वह डीजीपी कोटा के तहत उसकी नौकरी पुलिस विभाग में आसानी से लगवा सकता है। आरोपी आरक्षक ने उसे झांसा दिया कि वह उसके अलावा उसके दोस्तों को भी आरक्षक की नौकरी लगवा सकता है। जिस पर महेश पाल सहित 21 लोगों ने अलग-अलग किस्तों में आरोपी आरक्षक को एक करोड़ 13 लाख रुपए दिए। रुपए लेने के लिए आरोपी पीड़ितों को फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिखाया करता था। और कहता था कि बाकी की रकम मिलने के बाद वह नियुक्ति पत्र देगा।

पीड़ितों ने बताया कि आरक्षक पंकज शुक्ला के अलावा उसका जीजा रमाशंकर पांडेय उर्फ राजा भी इस काम में संलिप्त है। आरोपी ने पूर्व में ( जून, 2022) एक युवक को जॉइनिंग लेटर भी दे दिया। जिसे लेकर युवक ऑफिस पहुंचा तब मामले का खुलासा हो सका। और इस मामले में गिरफ्तारी भी आरक्षक पंकज शुक्ला की हुई। जिसके बाद उसे बर्खास्त कर दिया गया था। पीड़ित ने ठगी का एहसास होने पर इसकी शिकायत आईजी आनंद छाबड़ा से की। आईजी के निर्देश पर बर्खास्त आरक्षक पंकज शुक्ला व उसके जीजा के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

पूर्व में भी हो चुका है गिरफ्तार हुआ था बर्खास्त

जून 2022 में फर्जी नियुक्ति पत्र देखकर नौकरी लगने के नाम पर भाजपा पार्षद नगर कमी के साथ मिलकर कई लोगों से नौकरी लगने के नाम पर रुपए आरक्षक पंकज शुक्ला के द्वारा लिया गया था। आरोपी ने लोगों को जॉइनिंग लेटर दे दी थी। जालसाजी का खुलासा होने पर पुलिस ने आरोपी आरक्षक व अन्य पर अपराध दर्ज कर उन्हें जेल भेजा था। आरोपी जमानत में छूटने के बाद से फरार हो गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

इन युवकों से लिए पैसे

आरक्षक पंकज शुक्ला ने महेश पाल से 8 लाख, किशन पाल से 8 लाख, टिकेश्वर पास से 8 लाख, रोहित तिवारी से 3 लाख, सुरेश पाल से 8 लाख, हिंसाराम निर्मलकर से 16 लाख, दिनेश कुमार पाण्डेय से साढ़े 6 लाख, त्रिलोकी सिंह मार्को से ढाई लाख, सुरेश कश्यप से 3 लाख, मोतीलाल मिश्रा से 6 लाख, रामचन्द्र उपाध्याय से 6 लाख, अभिजीत सिंह से 5 लाख, भीमसेन राठौर से 3 लाख, वेदप्रकाश मिश्रा से 3 लाख, गणेश पाल से 4 लाख, नरेंद्र कुमार साहू से 7 लाख, बिपिन प्रकाश मिश्रा से 3 लाख, विरेंद्र त्रिपाठी से 3 लाख, रवि पाठक से 3 लाख और विनोद मिश्रा से 3 लाख रुपए पुलिस विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर लिए थे। सिविल लाइंस सीएसपी आईपीएस संदीप पटेल ने बताया कि आरोपी को पूर्व में भी इसी तरह की ठगी के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है वर्तमान में वह जमानत लेने के बाद फरार चल रहा है। शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story