Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur News: वीडियो: चोरों का गैंग पकड़ाया, महंगे शौक पूरा करने अधिकारियों के घर करता था चोरियां, 35 तोला सोना, 3 किलो चांदी के साथ 26 लाख के समान बरामद...

Bilaspur News: वीडियो: चोरों का गैंग पकड़ाया, महंगे शौक पूरा करने अधिकारियों के घर करता था चोरियां, 35 तोला सोना, 3 किलो चांदी के साथ 26 लाख के समान बरामद...
X
By NPG News

बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस ने सकरी,सिविल लाइन व तारबाहर क्षेत्र में हुई 6 चोरियों का खुलासा किया है। चोरो के द्वारा महंगे शौक पूरा करने के लिए अधिकारियों समेत अन्य घरों में चोरी को अंजाम दिया जाता था। चोरो के द्वारा सिम्स के डाक्टर,रेलवे के इंजीनियर, रिटायर्ड आदिम जाति कल्याण आयुक्त समेत 6 घरों में चोरी की थी। पुलिस ने 6 चोरो समेत खरीदार ज्वेलर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला चोरनी व एक अपचारी बालक भी है।

आज एसपी संतोष सिंह ने मामले का खुलासा किया। पुलिस ने चोरो की तलाश में सड़कों व गलियों में लगी 100 सीसीटीवी को खंगाला। प्रकरण के खुलासे में तारबाहर टीआई मनोज नायक,एसीसीयू प्रभारी धर्मेंद्र वैष्णव व सकरी प्रभारी सागर पाठक व उनकी टीम ने काफी मेहनत की। आरोपियो ने सकरी थाना क्षेत्र में 1,तारबाहर थाना क्षेत्र में तीन व सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दो चोरियों को अंजाम दिया था।

आरोपियो ने 16 फरवरी 2023 को सकरी थाना क्षेत्र के उसलापुर में स्थित वैष्णवी विहार अधिकारी कर्मचारी कॉलोनी में आदिम जाति कल्याण विभाग के रिटायर्ड आयुक्त मोहनलाल देशलहरे के न रहने पर रात्रि 11 बजकर 20 मिनट को टंगिया से दरवाजा काटकर घर मे प्रवेश के बेडरूम में रखे अलमारी के दरवाजे को तोड़ सोने चांदी के जेवर समेत साढ़े दस लाख रुपये का माल पार कर दिया था। तारबाहर थाना क्षेत्र के रेलवे आफिसर कालोनी में रहने वाले उपअभियंता निर्माण रामनरेश साहू के घर से 12 फरवरी की रात उनके घर से सोने चांदी के जेवरात,डिजीटल कैमरा समेत 95 हजार का माल पार किया था। रेलवे के ही मुख्य नियंत्रक परिचालन के पद पर कार्यरत चितरंजन पात्रा अपने परिवार के साथ पूरी गए थे। उनके सुने मकान से 9 से 14 फरवरी के बीच स्पीकर,टाईटन, वॉच, क्रॉकरी बर्तन,मिक्सर ग्राइंडर, पलंग सोने का माला समेत 88 हजार का माल पार कर दिया था। तार बाहर थाना क्षेत्र के ही बंगला यार्ड में रहने वाले सुमन कौशिक के घर से जब वे परिवार के साथ बाहर थे तो 24 अक्टूबर 2021 से 30 अक्टूबर 2021 के बीच एलईडी टीवी,मोबाइल पार कर दिया था।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाले निगम के केबल ऑपरेटर के घर से दस हजार नगदी,सोने की फुल्ली,चांदी के बर्तन,समेत 60 हजार का माल पार किया था। गीतांजलि विहार में रहने वाली जिला अस्पताल की डॉक्टर नगीना टण्डन नवंबर 19 में जब बेटी के एडमिशन के लिए रायपुर गई तो उनके घर से चांदी के बर्तन,तीन जोड़ी पायल व सोने का झुमका चोरी कर लिया था।

बरामद माल:-

पुलिस ने कुल 26 लाख का माल बरामद किया है। जिनमे सोने के जेवर नेकलेश 21.660 ग्राम, चांदी का पायल 48.220 ग्राम, सोने का चैन 32.400 ग्राम, सोने का लाॅकेट 6.350 ग्राम, सोने का चैन टाॅप्स 4.030 ग्राम, सोने का रिंग 9.240 ग्राम, सोने का रिंग 11.860 ग्राम, सोने का नेकलेश 43.170 ग्राम, सोने का नेकलेश 40.790 ग्राम, सोने का रिंग 15.810 ग्राम, चांदी का पायल 379.55 ग्राम, चांदी का बिछिया 34.25 ग्राम, चांदी का पायल 191 ग्राम व सोने चांदी के अन्य आभुषण एवं कुल करीब 35 तोला सोना व करीब 03 किलो चांदी के आभुषण, 01 नग सोनी एल.ई.डी. टी.वी., 02 नग मोटर सायकल 05 नग स्मार्ट फोन, 02 नग हाथ घडी, एवं नगदी रकम 24000 रू। कुल जुमला कीमती 26 लाख रू।

गिरफ्तार आरोपी:-

19 वर्षीय वीरेंद्र साहू उर्फ भानू निवासी दाऊ बाबा मंदिर के पास थाना तोरवा, 35 वर्षीय सरिता यादव अमेरी थाना सकरी, 19 वर्षीय मदन यादव शिव मंदिर के पास थाना तोरवा,23 वर्षीय रिशु घोरे मन्नू चौक टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली, इसके अलावा चोरी का माल खरीदने वाले दो ज्वैलर्स 36 वर्षीय किशन सोनी टिकरापारा गुजराती समाज के पास थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर व 30 वर्षीय हसन मलिक (सानिया ज्वैलर्स) थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर।

Next Story