Begin typing your search above and press return to search.
बिलासपुर। ग्रामीणों से काम के एवज में रिश्वत लेने वाले स्टेनो टाइपिस्ट को निलंबित किया गया है। बिल्हा की नायब तहसीलदार विनीता शर्मा के कोर्ट में जगन्नाथ धुरी स्टेनो टाइपिस्ट के पद पर पदस्थ था। उसके खिलाफ ग्रामीणों से कार्य के एवज में अवैधानिक रूप से राशि की मांग करने के संबंध में वीडियो सोशल मीडिया में प्रसारित हुआ था।
कलेक्टर सौरभ कुमार ने जांच के आदेश दिए थे। बिल्हा एसडीएम ने मामले की जांच कर प्रतिवेदन सौंपा था। अपने प्रतिवेदन में स्टेनो टाइपिस्ट के कृत्य को सिविल सेवा आचरण संहिता के विपरीत पाए जाने का उल्लेख एसडीएम ने किया था। जिसके बाद बिल्हा तहसील के स्टेनो टाइपिस्ट जगन्नाथ धुरी को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका कार्यालय तहसील कार्यालय तखतपुर नियत किया गया है। नीचे देखें आदेश...
Next Story