Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur News: स्मार्ट सिटी में खेल भी स्‍मार्ट: करोड़ों के क्यूआर कोड को एक्टिव ही नहीं किया, अब डिजिटल डोर नेम प्लेट में फूकेंगे लाखों

Bilaspur News: केंद्र सरकार ने देश के टाप 100 शहरों को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने शामिल किया है और इस पर बीते पांच साल से काम भी चल रहा है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर को भी स्मार्ट सिटी का दर्जा देकर विकास के कार्य किए जा रहे हैं। स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कामकाज के रवैये को देखने तो यही लगता है कि स्मार्ट सिटी के अफसरों ने खर्चा भी इसी अंदाज में करने का मन बना लिया है। आनलाइन टैक्स व पानी का बिल वसूलने के लिए पहले घरों की दीवारों पर क्यूआर कोड लगाया गय। इसमें तकरीबन नौ करोड़ खर्च कर दिया। बात इससे बनी नहीं। अब अफसरों ने डिजिटल नेम प्लेट लगाने की योजना बनाई है। मतलब साफ है जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा ये एक बार फिर पानी की तरह बनाने की तैयारी कर ली है। जाहिर है खेला ऊपर खेला हो रहा है।

Bilaspur News: स्मार्ट सिटी में खेल भी स्‍मार्ट: करोड़ों के क्यूआर कोड को एक्टिव ही नहीं किया, अब डिजिटल डोर नेम प्लेट में फूकेंगे लाखों
X
By Radhakishan Sharma

Bilaspur News: बिलासपुर। आनलाइन टैक्स और अन्य बिलों की वसूली के लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने हाईटैक बनाने की योजना बनाई। योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए लोगों के घरों की दीवारों पर क्यूआर कोड लगाए गए। घरों की दीवारों पर क्यूआर कोड की पट्टी को चिपकाने कहें या फिर लगाने के लिए ठेका हुआ। 8 करोड़ 75 लाख खर्च कर दिए। क्यूआर कोड लगाने और भारी भरकम राशि खर्च करने के बाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड और निगम के अफसरों ने दावा किया कि लोगों को सहुलियत मिल गई है, लिहाजा प्रापर्टी टैक्स से लेकर पानी का बिल भी अब शहरवासी आनलाइन जमा कराएंगे। बिल पेंडिंग भी नहीं रहेगा और निगम का इनकम आफ साेर्स भी बना रहेगा।

दावों पर नजर डालें तो नतीजा देखें तो जीरो। लोगों ने क्यूआर कोड के जरिए टैक्स जमा करने में रुचि ही नहीं दिखाई। अब एक और विफलता देखिए, तकरीबन 45 फीसदी क्यूआर कोड लोगों की दीवारों से गायब हो चूका है। किसने निकाला ये तो निगम और स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अफसरों को तो छोड़िए जिनके घर की दीवारों पर यह लगा हुआ था उनको भी नहीं पता।

एक और स्मार्ट योजना,करोड़ों फूंकने की फिर तैयारी

एक बड़ी और महत्वाकांक्षी योजना के फेल हो जाने या फिर शहरवासियों द्वारा नकारे जाने के बाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड और नगर निगम ने अब एक और स्मार्ट प्लानिंग की है। क्यूआर कोड के बाद डिजिटल नेम प्लेट से सुसज्जित बार कोड। डिजिटल नेम प्लेट में मकान मालिक का नाम लिखा रहेगा। बार कोड में वही सब जो क्यूआर कोड में एड किया गया था।

जोनवार सर्वे का काम शुरू,दो में हुआ पूरा

बिलासपुर नगर निगम के सभी आठ जोन में सर्वे किया जा रहा है। दो जोन में सर्वे का काम पूरा होने की जानकारी भी दी जा रही है। जब पूरे जोन में सर्वे पूरा हो जाएगा तब डिजिटल नेम प्लेट लगाने और बार कोड शिफ्ट करने के लिए ठेका दिया जाएगा। ठेका कंपनी के कर्मचारी घर-घर डिजिटल नेम प्लेट लगाने का काम करेंगे।

डिजिटली शहरवासियों को ये मिलेंगी सुविधाएं

स्मार्ट सिटी लिमिटेड और निगम के अफसरों के दावों पर भरोसा करें तो लोगों को आनलाइन टैक्स के अलावा पानी का बिल तो जमा कर ही पाएंगे। मकान का नक्शा से लेकर निगम की सेवाओं से जुड़ी शिकायतें भी संबंधित विभाग में दर्ज कराने की सुविधाएं मिलेंगी।

करोड़ों खर्च के बाद क्यों नहीं किया एक्टिव

स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने केंद्र के फंड से नौ करोड़ खर्च कर घरों में क्यू आर कोड लगावाया था। इसे लगाने के बाद सिस्टम को एक्टिव ही नहीं किया गया। इसे लेकर अब सवाल उठाए जा रहे हैं कि जब इसे चालू ही नहीं करना था तो करोड़ों रुपये क्यों फूंका गया। आखिर किसे फायदा पहुंचाने के लिए यह सब किया गया।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story