Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur News: शिक्षिका की मौत: छत्तीसगढ़ में स्कूल जा रही शिक्षिका को सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने मारी ठोकर...

Bilaspur News: शिक्षिका की मौत: छत्तीसगढ़ में स्कूल जा रही शिक्षिका को सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने मारी ठोकर...
X
By NPG News

Bilaspur News। स्कूल जा रही शिक्षिका की पिकअप की ठोकर से मौत हो गई। शिक्षिका अपने स्कूल के लिए स्कूटी से निकली थी,तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी स्कूटी को ठोकर मार दी। आस पास के लोगो ने डायल 112 की मदद से उन्हें अस्पताल पहुँचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।

उसलापुर के साँई आनंदम गीता कॉम्प्लेक्स के पास रहने वाली 35 वर्षीय रीता सिदार दर्रीघाट हाईस्कूल में व्यख्याता थी। वह रोजाना स्कूटी से स्कूल आना जाना करती थी। सुबह की पाली में स्कूल के चलते शिक्षिका रीता सिदार स्कूटी (cg 10 aa 3573) से स्कूल जाने के लिए निकली थी। जब वह सुबह 7 बजे लालखदान गायत्री मंदिर के पास पहुँची ही थी कि उन्हें सामने दर्रीघाट की तरफ से आ रही पिकअप क्रमांक cg 11 aa 7913 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दी। ठोकर से रीता सिदार के सिर एवं दाहिने पैर में चोट लगी। जिन्हें आस पास के लोगो ने डायल 112 की मदद से अस्प्ताल पहुँचाया। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया।

शिक्षिका के पति सोनी सिदार कोरबा आईटीआई में पदस्थ है। उनके मोबाइल पर किसी ने घटना की सूचना फोन कर दी। जिसके बाद उन्होंने बिलासपुर में रहने वाले अपने साले को घटना की जानकारी दी। घटना की एफआईआर शिक्षिका रीता के भाई उपेंद्र मरावी ने तोरवा थाने में दर्ज करवाई है। उपेंद्र बिल्हा तहसील में पटवारी के पद पर पदस्थ है। एफआईआर के बाद पुलिस ने पिकअप जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि शिक्षिका की एक 9 वर्षीय बेटी है। जो सेंट फ्रांसिस स्कूल में तीसरी कक्षा की छात्रा है। उसे उसके स्कूल छोड़ते हुए ही शिक्षिका अपने स्कूल जा रही थी। जिस दौरान यह हादसा हो गया।

Next Story