Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur News: संगवारी बाइक एंबुलेंस- वनांचलों में स्वास्थ्य सुविधा का शुरू हुआ नया दौर

Bilaspur News: वनांचलों में स्वास्थ्य सुविधाओं का नया दौर प्रारंभ हो गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार ने वनांचल में रहने वाले बैगा,बिरहोर विशेष जनजाति के लोगों की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बाइक एंबुलेंस की सुविधाएं प्रारंभ की है। बाइक एंबुलेंस उन आदिवासियों के लिए वरदान साबित हो रही है जहां एंबुलेंस पहुंच नहीं पाता।

Bilaspur News: संगवारी बाइक एंबुलेंस- वनांचलों में स्वास्थ्य सुविधा का शुरू हुआ नया दौर
X
By Radhakishan Sharma

Bilaspur News: बिलासपुर। वनांचलों में स्वास्थ्य सुविधाओं का नया दौर प्रारंभ हो गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार ने वनांचल में रहने वाले बैगा,बिरहोर विशेष जनजाति के लोगों की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बाइक एंबुलेंस की सुविधाएं प्रारंभ की है। बाइक एंबुलेंस उन आदिवासियों के लिए वरदान साबित हो रही है जहां एंबुलेंस पहुंच नहीं पाता।

कोटा के सुदूर वनांचलों में बसे गांवों में स्वास्थ्य सुविधाओं की वहां के रहवासी कल्पना तक नहीं कर पाते थे। इलाका ही ऐसा है कि जहां एंबुलेंस पहुंच ही नहीं पाता। अब वहां के जंगल से लगे गांवों की सड़कों पर बाइक एंबुलेंस सरपट दौड़ रही है। वनांचल के गांवों में रहने वाले बैगा, बिरहोर आदिवासियों के लिए बाईक एंबुलेंस वरदान साबित हो रही है। चार बाईक एम्बुलेंस के जरिए 4089 मरीजों को अस्पताल तक ले जाया गया है।

मौसम कोई भी हो चाहे गर्मी, बरसात या सर्दी सभी मौसम में बाइक एम्बुलेंस की सुविधा चौबीस घंटे आदिवासियों को मिल रही है। कोटा ब्लॉक के एक बड़े हिस्से में विषम भौगोलिक परिस्थिति के चलते सड़क मार्ग से पहुंच पाना संभव नहीं होता है। ग्रामीणों को आपातकाल स्थिति में घर से अस्पताल आने-जाने के लिए बाईक एम्बुलेंस निःशुल्क परिवहन का एक अच्छा माध्यम बन गया है। संगवारी एक्सप्रेस में बाइक में बनाई गई एक मिनी एम्बुलेंस की तरह है, जिसमें एक मरीज को बिना असुविधा के अस्पताल तक पहुचाँया जा सकता है। यह बिल्कुल निःशुल्क सुविधा है, कोटा ब्लॉक के सुदूर वनांचलों में रहने वाली गर्भवती महिलाओं सहित अन्य लोगों के लिए बाइक एम्बुलेंस संजीवनी साबित हो रही है।

मिली सुविधा तो इलाज भी हुआ संभव

विकासखंड कोटा में बाइक एम्बुलेंस की सुविधा मार्च महीने से शुरू होने के बाद से लेकर अब तक 4089 मरीजों को इसका सीधा लाभ मिला है। इसमें सभी वर्ग के मरीज शामिल है। शिवतराई पीएचसी में 1108 कुरदर में 850, केंदा 1310, आमागोहन 821 मरीजों को बाईक एम्बुलेंस की सुविधा मिली है। बाईक एंबुलेंस के जरिये वनांचल क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव के लिए केन्द्र तक लाया जाता है और शिशुवती माताओं को प्रसव के बाद सुरक्षित घर भी पहुचांया जाता है।

Next Story