Bilaspur News: सब्जी खरीदी को लेकर विवाद में राजस्थान के किसान का अपहरण, फिर पीट-पीटकर हत्या....
बिलासपुर। राजस्थान के बांसाझाल से छत्तीसगढ़ आकर सब्जी की खेती करने वाले किसान की हत्या कर दी गई। जूनापारा के बांसाझाल फार्महाउस में सब्जी खरीदारी की बात को लेकर किसान व पिकअप चालक के बीच विवाद हुआ था। विवाद के एक दिन बाद अचानक से फॉर्म हाउस संचालक किसान लापता हो गया। 4 सितम्बर को लापता कृषक भगवान राम विश्नोई की लाश कबीरधाम जिले के कुंडा में सड़क के किनारे मिली। जांच में जानकारी मिली कि मध्यप्रदेश के जबलपुर के सब्जी कारोबारियों ने सब्जी खरीदी में विवाद के बाद उसकी अपहरण कर हत्या कर दी है। मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है।
राजस्थान के बांसाझाल निवासी कृषक भगवान राम विश्नोई ने बिलासपुर के तखतपुर थाना क्षेत्र के जुनापारा में करीबन 60 एकड़ जमीन लेकर बंसाझाल फॉर्म हाउस बनाया था। वह यहां सब्जी की खेती करता था। उसकी हत्या हो गई थी। भगवान राम विश्नोई की हत्या का खुलासा करते हुए तखतपुर थाना प्रभारी एसआर साहू ने बताया कि बांसाझाल निवासी श्रवण कुमार विश्नोई ने अपने भाई भगवान राम विश्नोई के गुम इंसान की शिकायत 3 सितम्बर को दर्ज कराई थी। पीड़ित श्रवण ने बताया था कि जबलपुर निवासी सब्जी व्यापारी सनम अंसारी अपनी पिकअप सीजी 04 एनक्यू 4718 से सब्जी खरीदारी करने बांसाझाल फॉर्म हाउस पहुंचा था। सब्जी का सौदा होने वाला था कि अचानक से चालक ने सब्जी का आर्डर कैंसल कर दिया। इस बात तो लेकर श्रवण व भगवान राम विश्नोई का व्यापारी सनम अंसारी से विवाद हो गया। सनम अंसारी ने भगवान राम को देख लेने की धमकी दी थी। 2 सितम्बर को काम से घर न आने पर श्रवण विश्नोई ने जूनापारा चौकी में भाई के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद जांच कर रही तखतपुर पुलिस को पता चला कि 4 सितम्बर को जिला कबीरधाम के कुंडा थाना क्षेत्र में सड़क किनारे मिली लाश भगवान राम विश्नोई की ही है। श्रवण की आशंका पर तखतपुर पुलिस ने जांच के बाद सनम अंसारी के रिश्तेदार गुलसेर अहमद पिता मोहम्मद अयुब (35) निवासी पटेरा थाना मऊगंज जिला रीवा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो भगवान राम के अपहरण व उसकी हत्या की गुत्थी सुलझ गई। तखतपुर पुलिस ने गुलसेर अहमद गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया।
झाड़ियों के बीच बाइक व चप्पल मिलने पर अपहरण की जाहिर की थी आशंका
तखतपुर थाना प्रभारी एसआर साहू ने बताया कि मृतक का भाई श्रवण विश्नोई ने थाने पहुंच कर शिकायत की कि उसका भाई भगवान राम रात भर घर नहीं पहुंचा, उसकी बाइक सीजी 10 एएल 1334 व चप्पल झाड़ियों के बीच किसी ने छिपा कर रखी है। पीड़ित ने बताया कि जिस जगह पर बाइक व चप्पल पड़ी थी, उस जगह पर एक वाइट कलर की कार काफी देर तक खड़ी रही, उसमें सनम अंसारी को भी देखा गया था।
फोटो खींच कर भेजना बना विवाद की वजह
1 सितम्बर को सनम अंसारी अपनी पिकअप सीजी 04 एनक्यू से 9 टन सब्जी लेने जूनापारा चौकी के बांसाझाल पहुंचा था । सब्जी का सौदा पहले ही हो चुका था। टूटी सब्जी की फोटो खींच कर चालक सनम अंसारी ने खरीददार को भेज दी। खरीदार ने सनम की फोटो देख सौदा कैंसल कर दिया। श्रवण व भगवान राम ने चालक सनम अंसारी को कहा कि हमारी इजाजत के बिना सब्जी की फोटो खींचकर क्यों भेज दिया इस बात पर विवाद हुआ व हाथापाई हो गई थी।
पीट-पीट कर मार डाला
गिरफ्तार आरोपी गुलसेर ने पुलिस को बताया कि सनम अंसारी ने घर पहुंच कर अपने साथ मारपीट की बात कही। भगवान राम से बदला लेने के लिए कार क्रमांक एमपी 20 सीएल 9305 से आरोपी पहुंचे व फार्म हाउस से 1 किलो मीटर पहले रुक कर मृतक का इंतजार कर रहे थे। फार्म हाउस कर्मचारी बाइक सीजी 10 एएल 1334 से पहुंचा तो आरोपियों ने मृतक पर डंडे से हमला कर घायल किया और कार में डाल कर रास्ते भर मारते हुए ले गए। भगवान राम की मौत होने पर उसे कुंडा के पास फेंक कर आरोपी भाग निकले।
तखतपुर थाना प्रभारी एसआर साहू ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बांसाझाल स्थित फार्म हाउस के कर्मचारी का सब्जी की फोटो खींचकर खरीददार को भेजने की बात को लेकर विवाद हुआ था। उसके बाद फार्महाउस कर्मचारी लापता हो गया था। उसकी बाइक व चप्पल मिली थी। गुम इंसान की शिकायत पर जांच के दौरान पता चला कि कुंडा में मिले अज्ञात का शव मृतक का है। जांच के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। अन्य की तलाश की जा रही है।