Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur News: रेलवे के चीफ मटेरियल मैनेजर ने ट्रेन के सामने कूद की खुदकुशी

Bilaspur News: रेलवे के चीफ मटेरियल मैनेजर ने ट्रेन के सामने कूद की खुदकुशी
X
By yogeshwari varma

बिलासपुर। रेलवे के चीफ मैटेरियल मैनेजर ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। उनकी लाश लाल खदान फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर मिली है। वे कुछ दिनों से परेशान चल रहे थे। परिजनों से उन्होंने कहा था कि उन्हें कई रातों से नींद नहीं आ रही है। जिसके चलते उन्होंने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। ट्रेन से कटने से उनका सर व धड़ अलग-अलग हो गया है। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।

रेलवे के जीएम कार्यालय में 45 वर्षीय राजेश उरांव चीफ मैटेरियल मैनेजर के पद पर पदस्थ थे वे मूल रूप से शक्ति जिले के बाराद्वार के रहने वाले थे, और बिलासपुर में सरकंडा थाना क्षेत्र के धानमंडी के पास स्थित विवेकानंद नगर कालोनी में रहते थे। मिली जानकारी के अनुसार उन्हें रोजाना शराब पीने की आदत थी। पर कुछ दिनों पहले उन्होंने शराब से दूरी बना ली थी। जिसके चलते हुए बेचैन रहते थे और घर वालों को भी कहते थे कि उन्हें नींद नहीं आ रही है। गुरुवार शाम में ड्यूटी से घर वापस आने के बाद घर से बाहर घूमने निकल गए थे पर काफी देर तक के फिर वापस नहीं आए।

उनके घर वापस न लौटने से परेशान परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, व उनके सहकर्मियों व दोस्तों से संपर्क कर जानकारी जुटाई। पर राजेश का कही पता नहीं चल पाया। अगले दिन शुक्रवार को उनकी लाश लाल खदान फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर पड़े हुए मिली। जिसका सर व धड़ अलग हो चुका था। तोरवा पुलिस के द्वारा सूचना मिलने पर परिजनों ने जाकर शिनाख्त की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है और मर्ग कायम कर जांच में जुटी है।

Next Story