Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur News: पुलिस की चेकिंग खत्म, इधर शहर में आधा दर्जन चोरियां, लाखों का माल पार

Bilaspur News: पुलिस की चेकिंग खत्म, इधर शहर में आधा दर्जन चोरियां, लाखों का माल पार
X
By Sandeep Kumar

बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर में बीती रात आधा दर्जन दुकानों में चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पुलिस की सप्राइज चेकिंग खत्म होने के बाद हुई चोरी में लाखों का माल चोरों ने पार कर दिया। जिन दुकानों में चोरी हुई वे मुख्य मार्ग में ही स्थित है, और पुलिस की गश्त के बीच हुई चोरी से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठ रहे है।

जिन दुकानों में चोरी हुई उनमें से कर सिविल लाइन थाने से कुछ ही दूर स्थित है। सिविल लाइन थाने से सत्यम चौक होते हुए अग्रसेन चौक जाने पर अग्रसेन चौक से पहले वर्ल्ड आफ टाइटन के घड़ी की शोरूम है। यहां महंगी और ब्रांडेड घड़ियां मिलती है। इसके बाजू में ही कमलेश ट्रेडर्स और मान्यवर कपड़े की शॉप है। इन तीनों के अलावा उनके बाजू की भी एक दुकान में बीती रात छत के रास्ते घुसे चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया। खास बात यह है कि टाइटन शो रूम के सामने रात भर गार्ड भी तैनात था। छत के रास्ते घुसे चोरों की भनक उसे नहीं लगी। छत के रास्ते दुकान में घुसे चोरों ने नगद रकम समेत सामान पार कर दिया।

इसके अलावा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र शनिचरी बाजार स्थित कंचन पान मसाला दुकान में 15 दिनों के भीतर दूसरी बार चोरी हो गई। यहां श्रीधर वाधवानी की पान मसाला की दुकान है। 15 दिनों पहले भी यहां चोरी हुई थी दुकान संचालक का कहना है कि उन्होंने सिटी कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज करवाने के साथ ही चोर की फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध करवाई थी पर अब तक चोर पकड़ा नहीं गया है और दूसरी बार चोरी हो गई। इस बार चोरी में 6 हजार नगद और 5 हजार का सामान पार हो गया है।

छठवीं चोरी तोरवा थाना क्षेत्र के बुधवारी बाजार में स्थित रेड क्रॉस मेडिकल स्टोर में हुई। रेड क्रॉस मेडिकल दुकान में घुसे चोरों ने गल्ले में रखें 47 हजार रुपए नगद को पार कर दिया। सुबह दुकान पहुंचे कर्मचारियों को दुकान से चोरी का पता चला। दुकान के कर्मचारी दिनेश राठौर ने चोरी करके दर्ज करवाया है। सभी चोरियों में सबसे खास बात यह है कि सभी चोरियां पुलिस की आकस्मिक चेकिंग करने की रात ही हुई है। कल रात 10:00 से 12:00 बजे तक पुलिस ने शहर के हर चौक चौराहा में सरप्राइज चेकिंग पॉइंट लगाकर वाहनों की जांच शुरू की थी। सभी जांच पॉइंट में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल उपलब्ध होकर वाहनों की जांच कर रही थी। 201 वाहन चालकों पर इस दौरान कर्यवाहियां भी की गई। पर तगड़ी पुलिस व्यवस्था के बावजूद भी जांच खत्म होने के कुछ ही घंटो में कई दुकानों में चोरी की वारदात होने पर पुलिस की कार्य प्रणाली में सवालिया निशान लग गया है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story