Bilaspur news: विश्वकर्मा विसर्जन के दौरान हत्या, दो पक्षों में जमकर मारपीट, एक की गई जान...

Bilaspur news बिलासपुर। विश्वकर्मा विसर्जन के दौरान गाली देने से मना करने पर युवकों के एक गुट ने दूसरे गुट पर हमला कर दिया। हमले में चार युवक घायल हो गए। घटना में गंभीर रूप से घायल एक युवक की मौत हो गई। घटना बिल्हा थाना क्षेत्र की है।
ग्राम पेंडरवा थाना बिल्हा के मिडिल स्कूल के सामने रहने वाले किसान रामबगस नेताम ने बिल्हा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि 18 सितंबर को मैं अपने घर में था। मेरा पुत्र तुकेश नेताम अपने साथियों के साथ विश्वकर्मा विसर्जन के लिए बसंती नाला गया था। रात 9 बजे पत्नी ने बताया कि मिडिल स्कूल के पास कुछ लोगों का झगड़ा हो रहा है। मैं झगड़ा देखने पहुंचा तो देखा कि पुत्र तुकेश रोड़ में लहूलुहान अवस्था में पड़ा था। छाती और सिर में चोट के निशान थे और बेहोश था। बेटे के दोस्त राजा नेताम, आकाश यादव, रवि यादव भी चोटिल अवस्था में खड़े थे। पूछताछ में पता चला कि शाम साढ़े 6 बजे स्कूल के पास अमन ध्रुव गाली दे रहा था आकाश, रवि, राजा व तुकेश ने मना किया तो आरोपी वहां से चला गया था।
विश्वकर्मा विसर्जन कर वापस लौटते वक्त मिडिल स्कूल के पास गांव के अमन ध्रुव, नारायण यादव, नकुल मरकाम, सहदेव मरकाम व अन्य ने गाली देने से मना करने की बात पर विवाद करते हुए चाकू डंडे से तुकेश के छाती सिर और में हमला कर दिया। बीच बचाव करने आए उसके साथियों के साथ भी मारपीट की और फिर फरार हो गए। घायल तुकेश को बिल्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने तुकेश के पिता रामबगस की रिपोर्ट पर अमन ध्रुव, नारायण यादव,नकुल मरकाम, सहदेव मरकाम,एवं अन्य साथियों के खिलाफ धारा 147,148,149,302,307,323,के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
