Bilaspur News: महादेव व रेड्डी अन्ना एप से आन लाइन सट्टा खिलाने वाला बुकी गिरफ्तार, 4 एकाउंट से पुलिस ने जब्त की रकम...
Bilaspur News: बिलासपुर। पुलिस ने महादेव व अन्ना रेड्डी एप से ऑनलाइन सट्टा खिलवाने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। आरपीएफ कालोनी निवासी युवक को तारबाहर पुलिस ने महादेव व रेड्डी अन्ना एप से लाखो का आनलाइन जुआ खिलाते हुए टेक्नीकल साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक से 4 एकाउंट में 3 लाख 50 हजार व मोबाइल फोन कुल 3 लाख 60 हजार का माल जब्त कर कार्रवाई कर रही है। मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के अनुसार तारबाहर पुलिस को टेक्नीकल साक्ष्य के आधार पर पता चला कि आरपीएफ कॉलोनी तारबाहर में एक युवक ऑनलाइन सट्टा खिला रहा है। जिस पर तारबाहर पुलिस ने दबिश देकर मेहुल पिता महेन्द्र (24) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिस पर वह युवक गोल मोल जवाब दे रहा था। पुलिस ने मोबाइल व युवक के पास से 4 एकाउंट जब्त किया। जब्त एकाउंट में पुलिस को 3 लाख 50 हजार व मोबाइल फोन बैटिंग करने वालो की डिटेल मिली है। पुलिस ने आरोपी मेहुल सिंह को आन लाइन सट्टा खिलाने के आरोप में छत्तीसगढ़ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
चारो एकाउंट से लेन देन सीज:-
तारबाहर पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी मेहुल कुमार सिंह के पास जब्त खातो में किसी भी प्रकार के लेन देन पर प्रतिबंध लगा दिया है। जब्त खाते की जांच में चारो एकाउंट में 3 लाख 50 हजार रुपए जमा है।
पूर्व में करोडो रुपए हो चुके है जब्त:-
पूर्व में चकरभाठा टीआई मनोज नायक ने भिलाई निवासी इंजीनियरों के ग्रुप को आन लाइन एप महादेव व रेड्डी अन्ना के माध्यम से आनलाइन सट्टा खिलवाते गिरफ्तार किया था। उस दौरान पुलिस ने जब्त एकाउंट से लगभग 4 करोड़ से अधिक रुपए को सीज करवाया था।