Bilaspur News: मध्यप्रदेश के युवक की लाश मिली बिलासपुर के लॉज में, रुका हुआ था रिटायर्ड टीचर के साथ, परिजनों ने की निष्पक्ष जांच की मांग...
CG Bilaspur News : बिलासपुर। न्यायधानी के एक लॉज में मध्य प्रदेश के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है। युवक यहां बुधवार की रात को आकर ठहरा था। उसके साथ ही रायगढ़ के एक रिटायर्ड शिक्षक भी रुके थे। गुरुवार की सुबह उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने निष्पक्ष जांच की मांग की है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के सतना जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र स्थित मझगंवा निवासी 40 वर्षीय तरुवेंद्र तिवारी राजधानी रायपुर की फार्मा कंपनी में एमआर का काम करता था। वह वहां किराए का मकान लेकर रहता था। दवाइयों की सेल्स के लिए वह बिलासपुर भी डाक्टरों व मेडिकल व्यवसाइयों से मिलने पिछले कई सालों से आ रहा था। जब भी वह बिलासपुर आता था तो कोतवाली थाना क्षेत्र के जूनी लाइन स्थित संतोष लॉज में ही रुका करता था। यहां कम किराए पर शेयरिंग में भी रूम दिया जाता है। जिस रूम में धर्मेंद्र रुका था उस रूम में रायगढ़ निवासी एक रिटायर्ड शिक्षक भी रुके हुए थे। बुधवार की देर रात तक वे आपस में बात करते रहे। फिर सो गए सुबह उठकर रिटायर्ड शिक्षक मॉर्निंग वॉक के लिए गए। जब वह वापस आए तब तक भी तरुवेंद्र नहीं उठा था। अचानक उसके फोन की घंटी बजी तब भी वह नहीं उठा। तब उसे उठाने की कोशिश की पर कोई जवाब ना मिलता देख घबराए होटल के कर्मचारियों को इसकी सूचना दी। होटल के कर्मचारियों ने उठाने की कोशिश की उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हो रही थी। जिसके चलते उन्होंने सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस ने धर्मेंद्र को सिम्स अस्प्ताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तब पुलिस ने तरुवेंद्र के परिजनों को इसकी सूचना दी और शव को मर्च्युरी में रखवा दिया। तरुवेंद्र के परिजन जब बिलासपुर पहुंचे तब उन्होंने शव को देखकर संदिग्ध मौत की आशंका व्यक्त की। उनका कहना था कि शव के शरीर का रंग बदल गया है जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि तरुवेंद्र को किसी ने जहर दे दिया है। उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। वहीं पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है जिससे मृत्यु के कारणों का पता चल सके।