Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur News: किसान हुआ सेक्सटॉर्शन का शिकार, न्यूड वीडियो बनाकर युवती व फर्जी क्राइम ब्रांच अफसरों ने ठगा साढ़े पांच लाख...

Bilaspur News: किसान हुआ सेक्सटॉर्शन का शिकार, न्यूड वीडियो बनाकर युवती व फर्जी क्राइम ब्रांच अफसरों ने ठगा साढ़े पांच लाख...
X
By Gopal Rao

Bilaspur News: बिलासपुर। बिलासपुर जिले में एक किसान सेक्सटॉर्शन का शिकार हो गया। अनजान युवती ने पहले इंस्टाग्राम के माध्यम से किसान से बातचीत शुरू की। फिर न्यूड वीडियो कॉल करवाकर रिकॉर्डिंग कर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किसान से साढ़े पांच लाख रुपए की ठगी कर ली। किसान के साथ ही युवती के साथियों ने फर्जी क्राइम ब्रांच अफसर बनकर किसान को फोन किया और वीडियो वायरल होने पर अपराध दर्ज करने की धमकी दी। इससे घबराए किसान ने युवक को रकम ट्रांसफर कर दिए। पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर जांच कर रही है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार सरकंडा थाना क्षेत्र के ग्राम बैमा निवासी 27 वर्षीय रोशन पटेल कृषक है। वह अपने मोबाइल पर इंस्टाग्राम चलाता है। इंस्टाग्राम में चेटिंग के दौरान उसकी एक युवती से दोस्ती हो गई और दोनों की बातचीत शुरू हो गई। धीरे-धीरे युवती ने किसान से दोस्ती गहरी कर ली और उसे प्रेम का झांसा दिया। किसान युवती के झांसे में आ गया और दोनों की लंबी बातचीत शुरू हो गई। युवती ने युवक से अश्लील बातचीत शुरू कर उसे उकसाना शुरू कर दिया। फिर एक दिन 23–24 नवंबर की रात न्यूड होकर वीडियो कॉल किया और किसान को भी न्यूड होने के लिए कहा।

युवक के न्यूड होने पर स्क्रीन रिकॉर्डर से वीडियो बना लिया। रिकॉर्डिंग करने के बाद युवती ने युवक को फंसाने की धमकी देना शुरू कर दिया।।किसान के न्यूड वीडियो को किसान को भेज कर इसे सोशल मीडिया में वायरल करने और खुद के साथ अश्लीलता करने पर अपराध दर्ज करवाने की धमकी दी। युवती के द्वारा भेजे गए वीडियो में युवक औ युवती दोनों न्यूड दिखाई दे रहे हैं।

इस बीच युवती के साथी साइबर ठगों ने किसान को क्राइम ब्रांच का अफसर बनकर फोन किया और उसके खिलाफ वीडियो होने पर कार्यवाही की धमकी दी। साथ ही किसान से कहा कि यदि तुम्हारा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होता है तो हमें मजबूरन तुम्हारे ऊपर अपराध दर्ज करके गिरफ्तार करना पड़ेगा

इसलिए तुम चुपचाप युवती के बताएं अनुसार काम करो। युवती ने किसान से वीडियो वायरल करने और अपराध दर्ज करवाने की धमकी देकर अलग-अलग किश्तों में साढ़े पांच लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद और रकम की मांग की। किसान ने अपने पास पैसे खत्म होने की जानकारी युवती को दि। फिर भी युवती उसे धमकाते रही। पैसे खत्म होने के बाद भी लगातार धमकी मिलने से परेशान किसान ने जब अपने कुछ परिचितों से इस बारे में बात की तब उसे एहसास हुआ कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गया है और उसने सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज करवाई। किसान की शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

जागरूकता अभियान के बाद भी फंस रही जनता:–

इंटरनेट मीडिया का युग आने और ऑनलाइन बैंकिंग सिस्टम का विस्तार होने के बाद साइबर ठगों ने भी अपना जाल बिछाना शुरू कर दिया है। जिससे बचने के लिए पुलिस समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाते रहती है। बिलासपुर में आईपीएस प्रशांत अग्रवाल ने साइबर मितान अभियान चला बड़े पैमाने पर जनता को साइबर ठगी से बचने के लिए जागरूक किया था। इस दौरान बिलासपुर पुलिस ने साइबर जागरूकता फैलाने के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज करवाया था। पुलिस के द्वारा लगातार जन जागरूकता अभियान चलाए जाने के बाद भी जनता फंस रही है और अपनी गाढ़ी कमाई लुटा रही है।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story