Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur news: खिलाड़ियों से कपल डांस करवाने वाले तीरंदाजी के हेड कोच को किया गया बर्खास्त, वीडियो वायरल होते ही हुई कार्यवाही

Bilaspur news:– खिलाड़ियों से कपल डांस करवाने वाले तीरंदाजी के हेड कोच को बर्खास्त कर दिया गया है। दीपावली की छुट्टी के बावजूद कोच ने छात्र-छात्राओं को घर जाने नहीं दिया। अलग-अलग हॉस्टल होने के बावजूद छात्र-छात्राओं को एक जगह इकट्ठा कर उनका कपल डांस करवाया। वीडियो वायरल होने के बाद खेल संचालक ने इसकी जांच करवा हेड कोच को सेवा से पृथक कर दिया है।

Bilaspur news: खिलाड़ियों से कपल डांस करवाने वाले तीरंदाजी के हेड कोच को किया गया बर्खास्त, वीडियो वायरल होते ही हुई कार्यवाही
X
By NPG News

Bilaspur बिलासपुर। तीरंदाजी के खिलाड़ियों को कपल डांस करवाने वाले हेड कोच को बर्खास्त कर दिया गया है। छात्रवासी छात्र-छात्राओं को दीपावली अवकाश के दिन हॉस्टल में रोकना तथा कपल डांस और मड डांस करवाने के मामले में अशोभनीय और गैर अनुशासनिक कृत्य के चलते बर्खास्त किया गया है।

खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस बेहतर में तीरंदाजी के हेड कोच के रूप में निलेश गुप्ता पदस्थ थे। मिली जानकारी के अनुसार दीपावली औकात घोषित होने के बावजूद छात्रवासी बालक एवं बालिका खिलाड़ियों को उन्होंने हॉस्टल में ही रोके रखा। इस दौरान खेल की बारीकी सिखाने की बजाय हेड कोच निलेश गुप्ता के द्वारा कपल डांस और मड डांस करवाया गया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। मामले को संज्ञान में लेकर खेल संचालक तनुजा सलाम ने सहायक संचालक बिलासपुर ए एक्का को जांच कर तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे।

वायरल वीडियो फुटेज के आधार पर सहायक संचालक बिलासपुर ए एक्का ने जांच की। हमने जहां क्यों उन्होंने माना कि परिसर में हेड कोच के द्वारा प्रशिक्षण कार्य पर फोकस ना करते हुए एक्सीलेंस सेंटर का माहौल खराब करने का कार्य किया गया। छात्रावास में अलग-अलग रह रहे बालक एवं बालिका खिलाड़ियों के लिए एक साथ कपल डांस, मड डांस के लिए म्यूजिक सिस्टम के साथ व्यवस्था की गई। वीडियो में कोच निलेश गुप्ता गैर अनुशासनिक कार्यों के लिए खुद खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए परिलक्षित हो रहे हैं।

जांच रिपोर्ट के आधार पर खेल संचालक तनुजा सलाम ने इस खिलाड़ियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाला कृत्य मानते हुए तीरंदाजी के हेड पोस्ट को तत्काल प्रभाव से कार्य से पृथक कर दिया गया। हालांकि मामले में यह जानकारी भी सामने आ रही है कि कोच के समर्थन में छात्र-छात्राएं आगे आ गए है और उनकी बर्खास्तगी की कार्यवाही का विरोध कर रहे हैं।



Next Story