Bilaspur News: कपड़ा व्यापारी के घर चोरी, 25 सदस्यीय संयुक्त परिवार के घर से 20 लाख रुपये की चोरी

Crime News
बिलासपुर। कपड़ा दुकान व्यापारी के मकान में चोरो ने धावा बोला और सोने चांदी के गहने व नगद सहित 20 लाख का माल पार कर दिया। पी़ड़ित की शिकायत पर मस्तूरी पुलिस मामले में चोरी का अपराध दर्ज किया है। दूसरी तरफ मस्तूरी में शनिवार रात 3 चोरी की वारदात और घटित हुई, पुलिस सभी मामलो में चोरो का पता लगाने का प्रयास कर रही है।पुलिस के अनुसार जयराम नगर निवासी बद्री प्रसाद शर्मा की कपड़ा दुकान है। दुकान से ही मकान भी लगा हुआ है। भाईयो रमेश शर्मा, संजीव शर्मा के साथ संयुक्त परिवार में रहते है। रविवार रात को पूरा परिवार खाना खाने के बाद सो गया था। रविवार रात चोरो ने बद्री प्रसाद शर्मा के मकान में धावा बोला और पूजा कक्ष में रखे सोना 40 तोला, चांदी 2 किलो के गहने व नगद 50 हजार रुपए चोरी कर ले गए। घटना का पता परिवार के सदस्यो को सुबह लगा जब पूजा करने परिवार के सदस्य पूजा कक्ष में पहुंचे। पीड़ित परिरवार के सदस्य विवेक शर्मा पिता रमेश शर्मा ने मस्तूरी थाने पहुंच कर घटना की शिकायत दर्ज कराई है। मस्तूरी पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है।
25 सदस्य रहते है घर में
जिस मकान में चोरी हुई है वहां 25 सदस्यों का संयुक्त परिवार रहता है। परिवार के सभी सदस्यों के गहने व रुपए पूजा कक्ष में बने लॉकर में रहते है।
चोर को पता था कहां क्या रखा हुआ है
चोरी की जानकारी लगते ही मस्तूरी पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पाया कि चोर उपर के रास्ते घर में प्रवेश किया। सीधे पूजा कक्ष गया और अलमारी को चाबी से खोलने के बाद पूरे गहने निकाल लिए। कुछ गहनों के बाक्स आरोपी उपर छत पर लेकर गया और वहां भी गहने के खाली बैग छोड़ कर चला गया।
मामलें में मस्तूरी थाना प्रभारी रविंद्र अनंत ने बताया कि जयराम नगर मस्तूरी में चोरो ने कपड़ा दुकान व्यापारी के मकान से सोने चांदी के गहने व नगद रकम पार कर दिया ऐसी शिकायत मिली है। मामले में सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्य एकत्र कर चोरो को पकड़ने तलाश किया जा रहा है।
