Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur News-हाइवा ड्राइवर से चार लुटेरों ने की लूट, एक्टिवा नंबर से आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे

Bilaspur News-हाइवा ड्राइवर से चार लुटेरों ने की लूट, एक्टिवा नंबर से आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे
X
By NPG News

Bilaspur news। बिलासपुर पुलिस ने लूटपाट करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 14 अप्रैल की देर रात हाईवा चालक से शराब पीने के लिए मारपीट करते हुए दस हजार रुपये की रकम लूट ली थी। लुटेरे जिस एक्टिवा से आए थे उसकी हाईवा चालक ने नंबर नोट कर ली थी। जिसके आधार पर बिलासपुर पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त एक्टिवा मोटरसाइकिल से लूट की पूरी राशि भी बरामद कर ली है। लुटेरों में एक अपचारी बालक भी है। घटना पचपेढ़ी थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना 14 अप्रैल कि देर रात को की है। बलौदा बाजार जिले के भाटापारा थाना क्षेत्र के ग्राम खम्हरिया निवासी 35 वर्षीय उमेश कुमार यादव पिता शत्रुघन यादव पेशे से ड्राइवर है। वह 14 अप्रैल की देर रात हाईवा में बलौदा बाजार से रेत लोड़कर हाईवा खाली करने पचपेड़ी आया था और रेत खाली कर खाली हाइवा लेकर वापस जा रहा था। जब वह चिसदा मेन रोड के पास पहुंचा था तभी हाईवा के सामने एक मोटरसाइकिल व एक स्कूटी में सवार चार अज्ञात व्यक्ति आये और ट्रक के ऊपर चढ़ कर ड्राइवर से नकदी रकम दस हजार रुपये मारपीट कर लूट लिए। ड्राइवर ने उनके भागते समय उनके एक्टिवा वाहन का नंबर cg 12 w 5433 देखकर नोट कर लिया। और घटना की सूचना अपने मालिक अनुपम वर्मा को देते हुए कल सुबह थाना पचपेढ़ी जाकर एफआईआर दर्ज करवाया।

जिसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने स्कूटी के नंबर के आधार पर पचपेढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम चिल्हाटी में दबिश देकर आरोपी सागर वर्मा को हिरासत में लिया। जिसने पूछताछ में गांव के ही आदित्य केंवट व राजू केंवट तथा एक अन्य अपचारी बालक के साथ लूट की घटना को अंजाम देना और रकम आपस मे बांट लेना बताये। जिसके बाद पुलिस ने उपरोक्त तीनों को भी गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त पूरी रकम बरामद कर ली हैं।

गिरफ्तार आरोपी

21 वर्षीय सागर वर्मा,21 वर्षीय आदित्य केंवट, 22 वर्षीय राजू केंवट व एक अपचारी बालक, सभी निवासी ग्राम चिल्हाटी थाना पचपेढ़ी जिला बिलासपुर छतीसगढ़। आरोपियो से लूट की पूरी रकम नगदी दस हजार रुपये, लूट में प्रयुक्त बाइक सीजी 22 w 6356, एक्टिवा cg 22 w5433 को जब्त किया है।

Next Story