Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur news:-दो पक्षों में चले लाठी डंडे, महिलाओं ने भी भांजी लाठियां, दोनो पक्षों पर एफआईआर दर्ज,वीडियो वायरल

Bilaspur news

Bilaspur news:-दो पक्षों में चले लाठी डंडे, महिलाओं ने भी भांजी लाठियां, दोनो पक्षों पर एफआईआर दर्ज,वीडियो वायरल
X
By Sanjeet Kumar

बिलासपुर। न्यायधानी में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। विवाद में महिलाएं भी कूद पड़ी और महिलाओं ने भी जमकर लाठियां भांजी। एक पक्ष का आरोप है कि डीजे में नाचने के दौरान दूसरे पक्ष का युवक लड़कियों की डांस देख रहा था। वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि रास्ता घेरकर डांस किया जा रहा था और रास्ता नहीं दिया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों पर अपराध दर्ज कर लिया है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।



मिली जानकारी के अनुसार सरकंडा के अशोकनगर निवासी 45 वर्षीय पुष्पराज साहू पिता रामभजन साहू व अन्य लोग मोहल्ले में संजय श्रीवास के घर रविवार को आयोजित छठी कार्यक्रम में डीजे की धुन पर नाच रहे थे। नाचने के दौरान रिंकू खान बाइक से वहां पहुंचा और नाच रहे लोगों को किनारे करते हुए चला गया। इस दौरान उसे रास्ता मिलने में थोड़ी देर हो गई और डीजे में नाच रहे लोगों ने रास्ता नहीं छोड़ा। जिस बात पर नाराज रिंकू खान अपने साथी मुख्तार खान के साथ 27 जून को पहुंचा और मेरा रास्ता नहीं छोड़ा कहते हुए गौकरण उर्फ बोधु व बिट्टू पाठक से मारपीट कर घायल कर दिया। जिसके बाद कल गुरुवार दोपहर रिंकू खान अपने रिश्तेदारों परिचितों ताज खान, वारिस खान, अल्ताफ खान, जावेद खान, सफर अली, इरशाद खान, शाहरुख खान, इमरान खान, महेश्वर खान, सायरा खातून व अन्य के साथ पुष्पराज साहू व अतुल यादव को घेर लिया। फिर लाठी-डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर घायल कर दिया। उन्हें मार खाता देख संजय श्रीवास उन्हें छुड़ाने पहुंचे। जिस पर सभी ने उनके साथ मारपीट करते हुए उनके सैलून में भी तोड़फोड़ कर दी।



वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि डीजे में डांस कर रही लड़कियों को देखने के लिए बार-बार रिंकू खान वहां पर बाइक से आना-जाना कर रहा था। जिसको मना करने पर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर गौकर्ण उर्फ बोधू व बिट्टू पाठक के साथ मारपीट कर दी। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाई है।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story