Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur News: दो माह, 1303 लोग गिरफ्तार, नशे के खिलाफ छत्तीसगढ़ के इस जिले में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई...

Bilaspur News: दो माह, 1303 लोग गिरफ्तार, नशे के खिलाफ छत्तीसगढ़ के इस जिले में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई...
X
By NPG News

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ड्र्ग्स और नार्कोटिक्स, अवैध नशा के खिलाफ निजात अभियान के तहत पुलिस की ताबतोड़ कार्रवाई जारी है। पुलिस ने अभियान के तहत दो माह में कुल 1303 लोगों को एनडीपीएस एक्ट के गिरफतार किया, जिनमें से गैर जमानतीय प्रकरणों 215, 126 आबकारी, 89 एनडीपीएस के मामले से जुडे़ है। 228 आरोपियों को अन्य प्रतिबंधित प्रकरणों में जेल भेजा गया है।

इस वर्ष फरवरी माह से बिलासपुर संभाग आईजी बीएन मीणा, SP संतोष कुमार सिंह की उपस्थिति में अवैध नशा के खिलाफ अभियान निजात की शुरुआत की गई थी। सभी थाना अंतर्गत अवैध नशा के कार्य में संलिप्त लोगों के विरुद्ध ताबड़तोड़ तरीके से कार्यवाही की गई है। फरवरी माह से शुरू किए गए अवैध नशे के खिलाफ कार्यवाही और जागरूकता अभियान निजात के तहत सिर्फ दो माह में ही ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए कुल 1303 लोग गिरफ्तार किए गए है, जिनमें से गैर-जमानतीय प्रकरणों और नशे से जुड़े किए गए प्रतिबंधात्मक प्रकरणों में कुल 228 आरोपी जेल भेजे गए है।

आबकारी के कुल 1212 दर्ज प्रकरणों में 2413 लीटर शराब जप्त हुई है। आबकारी में गिरफ्तार लोगों में बड़ी संख्या सार्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन कर हुडदंग करने वाले लोग हैं। एनडीपीएस प्रकरणों के 73 प्रकरणों में 280 किलो गांजा और अन्य नशीली वस्तुएं जप्त कर 89 आरोपियों को जेल भेजा गया है। कुल 50 लाख कीमती मशरूका जप्त हुई। अवैध शराब, गांजा के अलावा बड़ी मात्रा में इंजेक्शन, कफ सिरफ, टेबलेट, एम्पुल, चरस व ट्यूब शल्युशन जप्त किया गया है। चेतावनी देने के बावजूद नशे के लिए सीरप बेच रहे मेडिकल संचालक और एक नशे का सामान बेच रहे एक डेयरी संचालक को भी गिरफ्तार किया गया है।

नशा में गाड़ी चलाने वाले 501 लोगों पर एमवी एक्ट के कार्यवाही करते हुए प्रत्येक प्रकरण को कोर्ट भेजा गया, जहां प्रत्येक ऐसे चालक पर दस-दस हजार रुपए का भारी-भरकम जुर्माना लगाया गया है। नशे के विरुद्ध जनजागरुकता के तहत कुल स्कूल कॉलेज और सार्वजनिक जगहों पर 505 कार्यक्रम किए गए।

Next Story