
बिलासपुर। अवैध खनन से बने तालाब में नहाने के दौरान दो बच्चों की डूबकर मौत हो गई। दोनों बच्चे खेलते हुए तालाब पहुंचे थे और नहाने के दौरान डूबने से दोनों की जान चले गई। घटना बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, रविवार की शाम अटल आवास निवासी रवि बाचेकर का 13 वर्षीय बेटा रिश्तेदार के यहां श्याम नगर लिंगियाडीह आया था, यहां से दिलीप अहिरवार के बेटे ईशान 12 वर्षीय के साथ खेलने के लिए निकला था। इस दौरान दोनों बहतराई बिजौर रोड में मुरुम खुदाई से बने तालाब में पहुंचे। दोनों नहाने के लिए जैसे ही तालाब में उतरे और गहरे पानी मे डूब गए।
डूबने की सूचना जैसे ही परिजनों और पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंचे। टीम ने दोनों बच्चों को तालाब से निकाला और सिम्स अस्पताल लाया गया। यहां पर उपचार के दौरान डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत बताया।
पुलिस इस मामले में अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। जुलाई में भी इसी तरह के हादसे में तीन। बच्चियों की डूबकर मौत हो गई थी।
Bilaspur News: नदी में नहाते वक्त एक ही परिवार की तीन बच्चियों की डूबकर मौत, अवैध उत्खनन के चलते हुए गड्ढे में डूबे
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सोमवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। नदी में नहाने पहुंची एक ही परिवार की तीन बच्चियों की डूब कर मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे से पूरा गांव सिहर उठा है। मामला कोनी थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर...
CG-मां बेटे की डूबकर मौत: नाला पार कर रहे मां बेटे बहे... सास के सामने दोनों की गई जान...
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में लगातार हो रही बारिश से जन-जीवन काफी प्रभावित हुआ है। बस्तर में तेज बारिश एक परिवार के लिए काल बन गई। यहां पर उफनते नाले को पार करने के दौरान मां-बेटे की डूबकर मौत हो गई। घटना बस्तर के दरभा थाना क्षेत्र के पखनार चौकी क्षेत्र के मुनगा नाला की है। पढ़ें पूरी खबर...
CG-दो स्टूडेंट्स की डूबने से मौत: मामा के घर आये थे छुट्टी मनाने,नदी में नहाने के दौरान डूबे...
बिलासपुर। मामा के घर गर्मी की छुट्टियां बिताने आये दो बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई। दोनो बच्चे अपने मामा के साथ नदी में नहाने गए थे। इस दौरान दोनो नदी में डूब गए और दोनो की मौत हो गई। घटना कोटा थाना क्षेत्र की है।
CG News-दो बच्चों की डूबने से मौतः नहाने के दौरान अवैध मुरूम खुदाई से बने तालाब में डूबे, ग्रमीणों में आक्रोश
राजनांदगांव। दो बच्चों की तालाब में डूबकर मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और काफी समझाइश के बाद चक्का जाम को खुलवाया गया। घटना सोमनी थाना क्षेत्र की है। पढ़ें पूरी खबर...
