
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक कॉलेज छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फांसी लगाने के पहले छात्र ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिसमें उसने पढ़ाई से तंग आकर आत्महत्या की बात लिखी। छात्र ने सुसाइड नोट में मम्मी पापा से माफी भी मांगी। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है।
सक्ती जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र का तिरदा निवासी 24 वर्षीय धनेश्वर प्रसाद जायसवाल सरकंडा के राजीव विहार में किराए के मकान में भाई प्रदीप जायसवाल के साथ रहता था। धनेश्वर साइंस कॉलेज में एमएससी का छात्र था। उनके पिता नंद कुमार जायसवाल रायगढ़ के छाल में एसईसीएल कर्मी हैं। मकान के आजू बाजू अन्य छात्र भी रहते हैं। गुरुवार की रात दोनो भाई खाना खाकर सो रहे थे। गर्मी की वजह से प्रदीप बाजू के कूलर वाले रूम में चला गया। बाजू कमरे में रहने वाला छात्र राखी में घर गया था। प्रदीप उसके कमरे में कूलर लगा कर सो गया।
शुक्रवार की सुबह जब वो सो कर उठा तो उसका भाई धनेश्वर अपने कमरे में अंदर से दरवाजा बन्द कर सो रहा था। काफी देर हो जाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो प्रदीप ने दरवाजा खटखटाया पर कोई जवाब नहीं मिला, जिसके बाद उसने खिड़की से झांक कर देखा। अंदर फंदे पर भाई की लाश लटकती दिखी। मृतक के भाई ने इसकी सूचना पुलिस को दी। छात्र के कमरें में तलाशी में एक अंग्रेजी में लिखा सुसाइड नोट मिला है। जिसमे उसने लिखा है कि आई एम सॉरी मम्मी– पापा आई लव यू। आप लोगों से मैं माफी मांगता हुं, पर अब मैं पढ़ाई करते करते थक गया हूं। प्लीज मुझे माफ कर देना।
