Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur News: चुनाव ड्यूटी के दौरान शराब पीकर पहुंचा शिक्षा विभाग का कर्मचारी, मिली निलंबन की सजा

Bilaspur News: चुनाव कार्य के दौरान शराब पीकर पहुंचने वाले कर्मचारी को लापरवाही बरतने और मतदान में बाधा खड़ी करने के आरोप में कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ने निलंबित कर दिया है।

Bilaspur News: चुनाव ड्यूटी के दौरान शराब पीकर पहुंचा शिक्षा विभाग का कर्मचारी, मिली निलंबन की सजा
X
By Radhakishan Sharma

Bilaspur News: बिलासपुर। निर्वाचन कार्य के दौरान मतदान केंद्र में शराब पीकर पहुंचे सहायक ग्रेड 3 को कलेक्टर गौरेला पेंड्रा मरवाही ने निलंबित कर दिया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट पर कलेक्टर ने यह कार्रवाई की है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए सोमवार को मतदान हुआ। गौरेला ब्लॉक के नेवसा के कछापारा स्थित मिडिल स्कूल को मतदान केंद्र बनाया गया था। जीपीएम जिले के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सहायक ग्रेड 3 के पद पर कार्यरत प्रशांत कुमार विश्वकर्मा मतदान अधिकारी क्रमांक–2 मतदान केंद्र क्रमांक 55 मिडिल स्कूल भवन कछापारा नेवसा, विकासखंड गौरेला चुनाव ड्यूटी के दौरान शराब पीया हुआ था। मतदान प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन कार्य में बाधा पहुंचने पर जब सेक्टर अधिकारी के द्वारा उन्हें चेतावनी दी गई तो उन्होंने तबीयत खराब होने का बहाना बना दिया। इससे मतदान कार्य प्रभावित हुआ और निर्वाचन कार्य में बाधा उत्पन्न हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए रिटर्निंग अफसर गौरेला ब्लॉक ने उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा जिला निर्वाचन अधिकारी से की थी।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लीना मंडावी ने सहायक ग्रेड–3 प्रशांत कुमार विश्वकर्मा को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के उल्लंघन और निर्वाचन कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय बीईओ कार्यालय गौरेला तय किया गया है।

Next Story