Bilaspur News: बोर खनन में लापरवाही: सब इंजीनियर को कमिश्नर ने किया निलंबित, कई अधिकारियों को भी हटाया गया...
Bilaspur News,
बिलासपुर। भरी गर्मी में बोर खनन में लापरवाही बरतने वाले सब इंजीनियर को निगम कमिश्नर ने निलंबित कर दिया वही लंबे समय से एक ही जगह पर जमे अधिकारियों के भी कमिश्नर ने तबादले किये हैं।
बिलासपुर नगर निगम के जोन क्रमांक 2 के वार्ड क्रमांक 8 बोर खनन नगर निगम प्रशासन द्वारा करवाया जा रहा है इसकी जिम्मेदारी देवनारायण शिव मरकाम को दी गई थी पर सभी 9 बोर खनन के काम में लगातार लापरवाही बरती और उच्च अधिकारियों के पालन नहीं किया जिस पर कार्रवाई करते हुए निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत ने सब इंजीनियर देव नारायण सिंह मरकाम को निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में सब इंजीनियर का मुख्यालय विकास भवन नियत किया गया है।
इसके अलावा कमिश्नर कुणाल दुदावत ने लंबे समय मे जमे अधिकारियों को भी बदलते हुए अधिकारियों के बीच नए सिरे से कार्यों का विभाजन किया है। जारी आदेश के अनुसार जोन क्रमांक 7 की जिम्मेदारी संभाल रहे प्रवेश कश्यप अब जोन क्रमांक 3 के नए जोन कमिश्नर होंगे। वही नगर निगम दफ्तर में पदस्थ खेल कुमार पटेल जोन क्रमांक 7 में जोन कमिश्नर होंगे। कार्यपालन अभियंता प्रवीण शुक्ला जोन क्रमांक 1 और 3 के कार्यपालन अभियंता होने के साथ ही पूर्व में दिए गए अन्य दायित्वों का निर्वहन करेंगे। उपायुक्त दीपिका भगत को वर्तमान में राजीव गांधी आश्रय योजना, पीएम आवास, आईएचएसडीपी,अटल आवास, वाल्मिकी अंबेडकर आवास,, राजीव गांधी आवास योजना का काम सौंपा गया है।