Begin typing your search above and press return to search.

police bilaspur
बिलासपुर। इस चुनावी वर्ष निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान हेतु जनवरी माह से अब तक 275 लोगों पर 109 सीआरपीसी, 3276 लोगों के ऊपर 151 सीआरपीसी,15,664 लोगो पर धारा 107/16 के तहत कार्यवाहियां की गई हैं। 323 बदमाशों पर पर 110 सीआरपीसी की कार्यवाही की गई।
इस माह आचार संहिता लगने के दौरान बिलासपुर पुलिस द्वारा लगभग तीन हफ्ते में 1402 लोगों पर कुल प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर 1474 लोगों को बाऊंड ओवर किया गया। दो बदमाश पर एनएसए और एक जिला बदर हुए हैं।
इस पूरे वर्ष में अब तक कुल 19,544 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां की गई है, सैकड़ों लोग जेल भेजें गए। 2022 में पूरे वर्ष में कुल 3803 लोगो पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही और 2021 में 1,858 लोगो पर कार्यवाहियां हुई थी।
Next Story
