Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur News: एक्शन में सरकार- धान खरीदी में लापरवाही बरतने वाले केंद्र प्रभारी हटाए गए

Bilaspur News: जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की समितियों में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का काम हो रहा है। मौसम में आई तब्दील और धान उठाव को लेकर शनिवार को कलेक्टर अवनीश शरण ने वीसी के जरिए अधिकारियों की मीटिंग ली। मीटिंग के दौरान मस्तूरी ब्लाक के मल्हार केंद्र प्रभारी जगजीवन कुर्रे द्वारा धान खरीदी में बरती जा रही लापरवाही से नाराज कलेक्टर ने तत्काल हटाने का निर्देश दिया है। कलेक्टर के आदेश का आलम ये कि वीसी के दौरान ही मल्हार केंद्र प्रभारी को हटा दिया गया है। खरीदी कार्य प्रारंभ होने से पहले जिलेभर के केंद्रों को विवादित लोगों की सूची थमा दी गई थी। ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश कलेक्टर ने दिया है।

Bilaspur News: एक्शन में सरकार- धान खरीदी में लापरवाही बरतने वाले केंद्र प्रभारी हटाए गए
X
By Radhakishan Sharma

Bilaspur News: बिलासपुर। कलेक्टर अवनीश शरण ने अवकाश के दिन वीसी के जरिए जिलेभर के अफसरों की मीटिंग ली। मीटिंग का एकमात्र एजेंडा धान खरीदी कार्य में तेजी लाना और कोचियों पर अंकुश लगाना था। वीसी के दौरान मस्तूरी ब्लाक के मल्हार खरीदी केंद्र की लापरवाही सामने आई। नाराज कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश दिया। कलेक्टर की नाराजगी काे देखते हुए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सीईओ ने तत्काल आदेश जारी किया। मिनटों में ही उनको हटाकर प्रभारी की तैनाती कर दी है। मल्हार क्षेत्र के धान खरीदी केंद्र प्रभारी जगजीवन कुर्रे पर धान खरीदी में गड़बड़ी और लापरवाही के कई आरोप लगे हैं। कलेक्टर ने दलाल और बिचौलियों के विरुद्ध कार्रवाई और तेज करने को कहा है।

वीसी के दौरान उपस्थित अफसरों से कलेक्टर ने दोटूक कहा कि आप सभी को खरीदी के दौरान गड़बड़ी करने वाले संदेहास्पद लोगों की सूची पूर्व में दी गई है। ऐसे लोगों की हरकतों पर नजर रखें और तत्परता से कार्रवाई करें। वर्तमान कार्रवाई को नाकाफी बताते हुए कार्रवाई करने के लिए लक्ष्य भी दिए। फड़ से उठाव में भी और तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए। अब तक 37 फीसदी धान का समितियों से उठाव हो चुका है। कड़े निर्देश के बाद पिछले सप्ताह उठाव में तेजी आई है। कलेक्टर ने कहा कि धान बेच चुके किसानों का उनकी सहमति से रकबा समर्पण भी कराया जाए ताकि बिचौलिए इसका अनुचित लाभ न उठा पाएं।

अब तक 3.68 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी

कलेक्टर ने एनआईसी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, खाद्य, मंडी और सहकारिता विभाग की बैठक लेकर हर एक समिति के हालात की जानकारी ली। बैठक में बताया गया कि जिले में अब तक 3.68 लाख मैट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। 78 हजार 557 किसानों ने अपनी निकट खरीदी केंद्रों में धान बेचा है। शासन की ओर से उन्हें 771 करोड रुपए का भुगतान किया गया है। समिति स्तर पर भी छोटे किसानों को माइक्रो एटीएम के जरिए भुगतान किया जा रहा है। बिलासपुर सहित संभाग के 5144 किसानों को 4.76 करोड़ का भुगतान समिति से माइक्रो एटीएम से प्राप्त किया है। उन्हें राशि निकालने बैंक आने की जरूरत नहीं हुई।

सभी ढेरी को कैप कवर से अच्छी तरह ढकें

कलेक्टर ने कहा कि मौसम में बदलाव आया है । अगले दो-तीन दिन तक बादल छाए रहने और बारिश की संभावना बताई गई है। ऐसी हालत में फड़ एवं संग्रहण केंद्र में रखे धान की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी ढेरी को कैप कवर से अच्छी तरह ढकें। बड़ी मजबूती के साथ ढकाव होने चाहिए ताकि तेज हवा आने पर भी पानी नीचे न जाने पाए और धान गीला और नुकसान ना हो। खरीदी केंद्र प्रभारी सुरक्षा के लिए संपूर्ण रूप से जिम्मेदार होंगे। कलेक्टर ने फिर दोहराया कि असली किसानों को शासन की धान खरीदी योजना का लाभ दिलाना सर्वोच्च प्राथमिकता हैं। संपूर्ण प्रक्रिया में उन्हें किसी भी स्तर पर दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

वीसी के दौरान ये अफसर रहे मौजूद

खाद्य नियंत्रक अनुराग भदौरिया, उपायुक्त सहकारिता मंजू पांडे,डीएमओ शंभू गुप्ता, एसडीएम कोटा से एसएस दुबे, जिला सहकारी बैंक के सीईओ सुनील सोढी और नोडल अधिकारी आशीष दुबे।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story