Bilaspur Crime News: हत्या करने वाले हुए 24 घण्टों में गिरफ्तार, थप्पड़ मारने से नाराज होकर 8 युवकों ने की थी हत्या
बिलासपुर। थप्पड़ मारने के विवाद में आदतन बदमाश की हत्या करने वाले 8 आरोपियों को पुलिस ने 24 घण्टे में ही गिरफ्तार कर लिया है। पुरानी रंजिश को लेकर मंगलवार सुबह मृतक पवन सोनी व मुख्य आरोपी रामू यादव के बीच समझौता हुआ। शाम को घर से पान ठेले पहुंचे पवन ने रामू को धमकाया बड़ा गुंडा बनता है और एक थप्पड मार दिया। इस बात पर शुरू हुए विवाद में रामू यादव ने साथियों के साथ मिलकर पवन सोनी की हत्या कर दी। पुलिस ने देर रात फदहाखार के जंगल से सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है। मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है।
पवन सोनी हत्या कांड का खुलासा करते हुए सिरगिट्टी थाना प्रभारी पौरूष पुर्रे ने बताया कि मृतक चुचुहियापारा के नवापारा निवासी पवन उर्फ मोनू सोनी पिता सुरेश सोनी (26) शाम को पान ठेला जाने की बात कह कर घर से निकला था। पवन सोनी रोजाना की तरह था, पान ठेले के पास रामू यादव अपने साथियों के साथ खड़ा था। पवन ने रामू से बड़ा दादा बना घूम रहा है इतना कहते हुए एक थप्पड़ मार दिया। पवन के थप्पड़ से रामू व उसके साथियों ने मिलकर पवन पर हमला बोल दिया। चाकू, तलवार, बेसबाल व डंडे से ताबड़तोड़ हमला करते हुए गंभीर रूप से पवन उर्फ मोनू को घायल कर दिया। पवन को मरा हुआ समझ कर रामू अपने साथियों के साथ वहां से चला गया। पवन को परिजनों को घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे और घायल पवन सोनी को लेकर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लेकर आए। हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने पवन उर्फ मोनू सोनी को मृत घोषित कर दिया।
हमले में युवक के मौत की जानकारी लगते ही सीएसपी पूजा कुमार व सिरगिट्टी थाना प्रभारी पौरुष पुर्रे मौके पर पहुँचे औए जांच शुरू की। एसपी संतोष सिंह ने अरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश पुलिस कर्मियों को दिये। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियो को चिन्हांकित कर उनके छिपने की संभावित जगहों पर दबिश देकर वारदात में शामिल रामू उर्फ रामनारायण पिता रामखिलावन (19), समीर उर्फ पंखा पिता शेख समरी (23), किशन गिरी उर्फ नरेश पिता संतगिरी गोस्वामी (19), संदीप पिता दिलीप साहू (22), अभय सिंह पिता भरत सिंह नेताम (20) श्याम पिता सुभाष नायक (23), नीलेश उर्फ नीलू पिता दरबारी राम यादव (20), इरफान उर्फ बगीरा पिता रिजवान खान (19) निवासी गणेश नगर नयापारा सिरगिट्टी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।