Begin typing your search above and press return to search.

बिलासपुर गोलीकांड: आरोपियो को पकड़ने एसएसपी ने बनाई 22 सदस्यीय टीम, दो एडिशनल एसपी,एक आईपीएस, 3 टीआई, 7 एसआई समेत 22 शामिल

बिलासपुर गोलीकांड: आरोपियो को पकड़ने एसएसपी ने बनाई 22 सदस्यीय टीम, दो एडिशनल एसपी,एक आईपीएस, 3 टीआई, 7 एसआई समेत 22 शामिल
X
By NPG News

बिलासपुर। कांग्रेस नेता की हत्या कर फरार होने वाले शूटरों की तलाश के लिए एसएसपी पारुल माथुर ने विशेष टीम का गठन किया है। टीम में दो एडिशनल एसपी,एक आईपीएस,तीन टीआई,7 एसआई समेत 22 पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है। जो अलग अलग पहलुओं व अलग अलग एंगल पर जांच कर आरोपियो का पता लगाएगी व गिरफ्तारी करेगी।

एसएसपी द्वारा बनाई टीम एडिशनल एसपी सिटी राजेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में काम करेगी। साथ ही इसमें आईजी ऑफिस में सहायक पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पदस्थ एडिशनल एसपी दीपमाला कश्यप को भी रखा गया है। सिविल लाइन सीएसपी 2020 बैच के आईपीएस संदीप पटेल,एसीसीयू टीआई हरविंदर सिंह, सिविल लाइन प्रभारी परिवेश तिवारी व सिरगिट्टी टीआई पौरुष पुर्रे के अलावा अलग अलग थानों से 7 एसआई व प्रधान आरक्षक व आरक्षकों के साथ ही सकरी थाना के एएसआई जीवन साहू को भी रखा गया है।

कल शाम 4 बजे जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजू त्रिपाठी की सकरी बाई पास में अज्ञात शूटरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी थी। संजू उस समय सावाताल स्थित अपने फॉर्महाउस से कुदुदंड के बिलासपुर स्थित घर आ रहा था। ब्रेकर में कार की रफ्तार धीमी होने पर सामने एक स्विफ्ट कार अड़ा कर संजू की गाड़ी को पहले रोका गया। फिर पीछे से आयी नीले कलर की कार से 4 से 5 लोगो ने उत्तर कर कार के दोनो तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमे संजू के सर में तीन व पसलियों में दो गोलियां लगी और उसकी मौत हो गयी। घटना कारित करने के बाद शूटर फरार हो गए। मौके पर पहुँची पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रायपुर रोड और उसकी विपरीत दिशा में तलाश शुरू कर दी। हालांकि पुलिस चारो तरफ नाकेबंदी की बात कह रही थी। पर शूटर पुलिस से तेज निकले। पीछे की नीले गाड़ी से उतर कर फायरिंग करने वाले शूटर कोटा की तरफ भाग गए और पुलिस रायपुर रोड के भोजपुरी टोल नाका की सीसीटीवी खंगालती रग गयी। आज पुलिस को कोटा रोड के भरनी परसदा में लावारिश हालत में नीले कलर की कार मिली। जिसे शूटरों का बताया जा रहा है। पुलिस ने उसे जब्त किया है।

तो वही पुलिस अभी संजू के भाई कपिल को ही हत्याकांड का मुख्य संदेही मान रही है। वह घटना के बाद से फरार भी है। उसके ऊपर भी कई प्रकरण दर्ज है। कपिल और संजू का प्रॉपर्टी विवाद था। मई माह में संजू ने उस पर जानलेवा हमला भी कर दिया था। संजू भी आपराधिक प्रवृत्ति का था। उस पर 27 मामले दर्ज थे। फिलहाल पुलिस की टीमें आरोपियो की तलाश में लगी है।

वही मिली जानकारी के अनुसार संजू त्रिपाठी के पिता जय नारायण त्रिपाठी के मोबाइल पर पुलिस को कई रिकार्डिंग मिली है। जिसमे जय नारायण त्रिपाठी व कपिल त्रिपाठी संजू की प्रताड़ना की बाते कर रहे हैं ऑटो काल रिकार्डिंग के चलते यह संजू के पिता जयनारायण के फोन में रिकार्ड हो गया। एक ऑडियो में कपिल प्लान ए फैल होने पर प्लान बी इस्तेमाल करने की बात अपने पिता से कह रहा है। तो वही अन्य ऑडियो क्लिप में संजू द्वारा पूरी प्रॉपर्टी हड़पने,एक लड़की को ब्लैकमेल करने व संजू की ज्यादतियों की बातचीत है। जिसके चलते संजू त्रिपाठी की हत्या का मुख्य संदेही कपिल को पुलिस मान रही है। कपिल व उसके अन्य साथी घटना के बाद से फरार है। बताया जा रहा है कि घटना के समय कपिल घर मे था। घटना के बाद वह अपने घर की सीसीटीवी बंद कर फरार है।

Next Story