
रायपुर 1 नवंबर 2021। खमतराई पुलिस ने कार्रवाई करते हुये एक बाइक चोर को गिरफतार किया है। साथ ही नौ नग दोपहिया वाहन भी बरामद किया गया है। पकड़े गये आरोपी का नाम केशव दास मानिकपुरी है।
दरअसल दिवाली त्योहार को देखते हुये राजधनी में सभी थाना प्रभारियों को एसपी प्रशांत अग्रवाल ने संदिग्धों पर नजर रखते हुए वाहन चेकिंग के निर्देश दिये थे। इसी के तहत आज खमतराई टीआई अश्वनी राठौर के नेतृत्व में व्यास तालाब के पास वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान बाइक सवार एक संदिग्ध युवक को रोककर उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में युवक अपनी दो पहिया वाहन का कागजात नहीं होना बताया।
पुलिस ने युवक से जब कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने खुद के पास रखी बाइक चोरी को चोरी का बताया। पुलिस ने आरोपी युवक के बताये गये अलग अलग स्थानों से कुल नौ बाइक जब्त की है। पुलिस आरोपी युवके के खिलाफ खमतराई थाने में अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।