BIJAPUR NEWS : युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या मामले में बड़ा एक्शन, आरोपी सुरेश के फार्म हाउस और ठिकानों पर चला बुलडोजर
Bijapur News : मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर के फार्म हाउस और ठिकानों पर बुलडोजर एक्शन की कार्रवाई की गई है. बीजापुर में 1 जनवरी 2025 को युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या कर दी गई थी .

BIJAPUR NEWS : बीजापुर जिला प्रशासन और नगर पालिका की टीम ने युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या मामले में एक बड़ा एक्शन लिया है. इस मामले में मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर के फार्म हाउस और ठिकानों पर बुलडोजर एक्शन की कार्रवाई की गई है. ज्ञात हो की बीजापुर में 1 जनवरी 2025 को युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या कर दी गई थी . इसके बाद पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को 5 जनवरी 2025 को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था. तब से सुरेश चंद्राकर और उसके दो सहयोगी जेल में बंद है.
बीजापुर जिला प्रशासन और नगर पालिका की टीम ने आरोपी सुरेश चंद्राकर के खिलाफ बुलडोजर एक्शन लिया है. जिस बाड़े में मुकेश चंद्राकर की हत्या कर सेप्टिक टैंक में उसे फेंका गया था. उस बाड़े पर जिला प्रशासन की टीम ने बुलडोजर एक्शन की कार्रवाई की है.
क्यों और कब हुई थी पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या ?
मुकेश चंद्राकर बस्तर के युवा पत्रकार के तौर पर फेमस थे. उन्होंने दिसंबर 2024 में बीजापुर सड़क निर्माण में कथित भ्रष्टाचार से जुड़ी खबर दिखाई थी. इस खबर के बाद प्रशासन ने जांच टीम का गठन किया था. तब से ही मुकेश चंद्राकर भ्रष्टाचारियों के नजर में बने हुए थे.
इसी बीच 1 जनवरी 2025 को मुकेश चंद्राकर अचानक लापता हो गए. बात में 3 जनवरी 2025 को उनकी लाश एक सेप्टिक टैंक से बरामद हुई. तीन जनवरी को ही बीजापुर पुलिस ने आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के सहयोगी रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके को गिरफ्तार किया. उसके बाद 5 जनवरी को सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से अरेस्ट किया गया. इस केस में SIT ने अपने आरोप पत्र में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर सहित 4 लोगों को आरोपी बनाया. कुल 70 लोगों को इस केस में गवाह बनाया गया.
कौन हैं सुरेश चंद्राकर ?
सुरेश चंद्राकर मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में मुख्य आरोपी है. सुरेश चंद्राकर बस्तर और बीजापुर के बड़े ठेकेदारों में गिना जाता है. वह बस्तर के सरकारी निर्माण कार्यों और माइनिंग से जुड़े कार्यों का ठेकेदार है. वह राजनीतिक दलों से भी जुड़ा हुआ था. बीजापुर और बस्तर में वह काफी रसूख वाले लोगों में गिना जाता रहा है. सुरेश चंद्राकर 23 दिसंबर 2021 को पहली बार चर्चा में तब आया था जब उसने बीजापुर में शाही अंदाज में शादी की थी. उसने शादी समारोह में हेलिकॉप्टर का इंतजाम किया था.
