Begin typing your search above and press return to search.

Bijapur News : सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता... भारी मात्रा में Naxalite dump बरामद

Bijapur News : नक्सलियों का डंप मिलने से माओवादियों की बड़ी साजिश फेल हो गई है.

Bijapur News : सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता... भारी मात्रा में Naxalite dump बरामद
X
By Meenu Tiwari

Bijapur News : छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की मेहनत और प्रयासों से नक्सलियों के मंसूबे लगातार नाकामयाब होते नजर आ रहे हैं . सुरक्षा बलों को हर रोज नक्सलियों के डंप भारी मात्रा में बरामद हो रहे हैं . जिसमें आईईडी, कॉर्डेक्स वायर और विस्फोटक शामिल हैं. इसी क्रम में 7 सितंबर को फिर से बीजापुर में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बीजापुर के उसूर और गुंजेपर्ती के जंगलों में फोर्स को भारी मात्रा में नक्सलियों का डंप मिला है. जिसमें जंगलों में छिपाकर रखा गया हथियार और विस्फोटक शामिल है. इस कार्रवाई को सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन, सीआरपीएफ और बस्तरिया बटालियन की यंग प्लाटून ने अंजाम दिया है.


इतनी भारी संख्या में नक्सलियों का डंप मिलने से माओवादियों की बड़ी साजिश फेल हो गई है. बीजापुर पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई माओवादियों का नेटवर्क कमजोर होगा.


ये थे शामिल


नक्सलियों के डंप से लेथ मशीन, इलेक्ट्रिक जेनरेटर, वाटर पम्प, इलेक्ट्रिक कटर एंव भारी उपकरण मिले हैं. इसमें हाइड्रोलिक सिलेंडर, जेक्स, स्पूलर, मोटर पार्ट्स इसके अलावा औद्योगिक उपयोग की वस्तुएं शामिल हैं. फोर्स को वायर, टूल बॉक्स, ड्रिल बिट्स, कंटेनर, स्टील प्लेट्स और विस्फोटक निर्माण सामग्री के साथ दवाइयां भी मिली है. बरामद सभी उपकरणों एवं सामग्री को सुरक्षा मानकों के अनुसार नष्ट किया गया.


Next Story