Begin typing your search above and press return to search.

Bijapur News : जवानों को निशाना बनाने कायर नक्सलियों ने की थी साजिश... सुरक्षा बलों ने किया नाकाम,10 किलो का आईईडी बरामद

Bijapur News: बीडीएस की टीम ने समय रहते इस शक्तिशाली आईईडी को निष्क्रिय कर दिया.

Bijapur News : जवानों को निशाना बनाने कायर नक्सलियों ने की थी साजिश... सुरक्षा बलों ने किया नाकाम,10 किलो का आईईडी बरामद
X
By Meenu Tiwari

recovered and defused 10 kgs IED : बीजापुर के गंगालूर इलाके से सुरक्षा बलों ने 10 किलो आईईडी बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाके में लगातार फोर्स का एक्शन जारी है. बीते दिनों सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के दो जगह बड़े डंप बरामद किये थे.


सोमवार को सुरक्षाबलों की टीम ने गंगालूर इलाके 10 किलो की आईईडी बरामद कर नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को फेल कर दिया. डीआरजी और सीआरपीएफ की टीम ने चेरपाल, पेद्दाकोरमा क्षेत्र में अभियान के दौरान यह सफलता मिली है. बीजापुर पुलिस के अनुसार एक स्टील की टिफिन में इसे प्लांट किया गया था. आईईडी के साथ 1 बीजीएल, 3 किलो की सीरीज में लगाया गया आईईडी रिकवर किया गया.

बीडीएस की टीम ने समय रहते इस शक्तिशाली आईईडी को निष्क्रिय कर दिया. बीजापुर बीडीएस एवं केरिपु 222 वाहिनी बीडीएस टीम के साथ साथ बीजापुर पुलिस के जवानों की सूझ बूझ ने नक्सलियों की प्लानिंग को फेल कर दिया.

Meenu Tiwari

मीनू तिवारी 2009 से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और प्रिंट व डिजिटल मीडिया में अनुभव रखती हैं। उन्होंने हरिभूमि, पत्रिका, पेज 9 सहित क्लिपर 28, लल्लूराम, न्यूज टर्मिनल, बोल छत्तीसगढ़ और माई के कोरा जैसे प्लेटफॉर्म्स पर विभिन्न भूमिकाओं में काम किया है। वर्तमान में वे एनपीजी न्यूज में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हैं।

Read MoreRead Less

Next Story