Begin typing your search above and press return to search.

Bihar News: दिवाली पटाखों से बाजार में लगी भीषण आग, करीब 100 लोग घायल

Bihar News: दिवाली पटाखों से बाजार में लगी भीषण आग, करीब 100 लोग घायल
X
By Sandeep Kumar

पटना। बिहार के सीवान जिले के एक बाजार में पटाखों के फटने से भीषण आग लग गई, जिसकी चपेट में आकर करीब 100 लोग घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक आग सबसे पहले एक दुकान में लगी जहां डीजल रखा हुआ था और देखते ही देखते आग ने पूरे शीला मार्केट को अपनी चपेट में ले लिया।

व्यापारी घबराकर अपनी दुकानें छोड़कर भाग गए और उन्हें चोटें आईं। पुलिस ने बताया कि दो दर्जन से अधिक लोगों की हालत गंभीर है और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल और गोरखपुर रेफर किया गया है। घायल व्यक्तियों में दो अग्निशामक भी शामिल हैं।

फ‍िरोज आलम, एस.डी.पी.ओ. सीवान ने कहा, “आग रात करीब 10 बजे लगी। रविवार की रात को हमने आग बुझाने के लिए तुरंत दमकल गाड़ियां भेजीं। इस हादसे में कई लोगों को चोटें आईं। उन्हें सीवान और गोरखपुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।''

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story