Begin typing your search above and press return to search.

सबसे बड़ा ऑपरेशन सफल: राहुल के रेस्क्यू ऑपरेशन में NDRF और SDRF के साथ रायपुर नगर निगम के इंजीनियरों की भी बड़ी भूमिका

सबसे बड़ा ऑपरेशन सफल: राहुल के रेस्क्यू ऑपरेशन में NDRF और SDRF के साथ रायपुर नगर निगम के इंजीनियरों की भी बड़ी भूमिका
X
By NPG News

रायपुर, 15 जून 2022। देश के सबसे बड़े 104 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद जांजगीर जिले के पिहरिद गांव के बोरवेल के लगभग 60 फ़ीट ग़हरे गड्ढे में फंसे 10 साल के बालक राहुल साहू को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। लगभग 104 घंटे से भी अधिक समय तक चले इस तरह के संभवतः देश के सबसे बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन में भारतीय सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, रेलवे के साथ ही जाँजगीर ज़िला प्रशासन और पुलिस के साथ ही रायपुर नगर निगम के इंजीनियर और तकनीकी कौशल से निपुण कार्य एजेंसियों ने अपनी अहम सेवाएं दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं पूरे ऑपरेशन की पल-पल की खबर लेकर इस टीम का हौसला बढ़ा रहे थे ।

ज्ञात हो कि राहुल 10 जून को बोरवेल के खुले होल में जा गिरा था। जहां गिरा वह करीब 60 फुट गहरा था। बोरवेल में बच्चों के गिरने की अब तक जितनी घटनाएं हुई हैं, उनमें इस घटना को सबसे अधिक समय तक चलने वाला आपरेशन माना गया है। गड्ढे के आसपास चट्टानें थीं, जिन्हें काटने में काफ़ी लंबा समय लगा। चट्टानों को काटते वक्त अति सावधानी बरती गई थी, ताकि राहुल को किसी तरह का खतरा न हो। राहुल न बोल सकता है न सुन सकता है। उसने 100 घंटे से ज्यादा समय तक जिस तरह जीवन और मौत के बीच संघर्ष किया उसे बड़ा चमत्कार माना जा रहा है। जांजगीर कलेक्टर जितेन्द्र शुक्ला एवं एसपी विजय अग्रवाल पूरे समय तक घटना स्थल के पास डटे रहकर पल-पल की जानकारी लेते रहे थे।

Next Story