Begin typing your search above and press return to search.

बड़ा हादसा... बोट पर गिरा चट्टान का टुकड़ा, 7 लोगों की मौत, 32 घायल..

बड़ा हादसा... बोट पर गिरा चट्टान का टुकड़ा, 7 लोगों की मौत, 32 घायल..
X
By NPG News

नईदिल्ली 9 जनवरी 2022. ब्राजील के मिनस गेरैस राज्य में शनिवार को एक चट्टान का हिस्सा टूटकर तीन नावों पर गिर गया. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 9 लोग गंभीर घायल हो गए. इसके अलावा 20 लोग लापता भी हैं. छपी एक खबर के मुताबिक, घायल हुए सभी लोगों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है जबकि 32 लोग घायल हैं. इसके अलावा करीब 20 लोग लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है. इस हादसे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो दिल दहला देने वाला है.

रिपोर्ट के मुताबिक, ब्राजील में कैपिटलियो (Capitolio) इलाके में फर्नास झील है. यहां शनिवार को बड़ी संख्या में लोग हमेशा की ही तरह बोटिंग कर रहे थे. तभी अचानक चट्टान का एक बड़ा टुकड़ा टूट कर गिर गया. इसकी चपेट में 3 टूरिस्ट बोट्स भी आ गईं. मिनस गेरैस फायर फाइटर्स के कमांडर कर्नल एडगार्ड एस्टेवो डी सिल्वा (Edgard Estevo da Silva) ने बताया कि अभी तक इस हादसे में 7 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. 32 लोग घायल हुए हैं, जबकि 20 लोग लापता हैं. वहीं ब्राजील के राष्ट्रपति बोल्सोनारो ने भी इस हादसे पर एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा है कि, नौसेना ने खोज और बचाव प्रयासों में शामिल होने के लिए एक राहत बल दल तैनात किया है.

मिनस गेरैस की गवर्नर रोमू जेमा के मुताबिक, यह हादसा अधिक बारिश की वजह से हुआ है. जेमा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, लोगों को जरूरी सुरक्षा और सहायता देने की कोशिश जारी है. लापता लोगों की भी तलाश की जा रही है.

इस हादसे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें आप देखेंगे कि फर्नास झील में लोग नाव पर बैठकर घूम रहे थे.

Next Story