Begin typing your search above and press return to search.

भीषण बस एक्सीडेंटः ट्रेलर से बस टकराई, दिवाली और छठ मनाने घर लौट जा रहे 15 मजदूरों की मौत, 40 से अधिक घायल

भीषण बस एक्सीडेंटः ट्रेलर से बस टकराई, दिवाली और छठ मनाने घर लौट जा रहे 15 मजदूरों की मौत, 40 से अधिक घायल
X
By NPG News

रीवा। रीवा के पास यूपी बार्डर पर एक बड़ा हादसा हो गया। शुक्रवार की रात हैदराबाद से प्रयाग राज जा रही यात्री बस दुर्घटना की शिकार हो गई। हादसा इतना भयानक था कि 15 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। 40 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार को यूपी पासिंग बस हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी। तभी रात करीब 11.30 बजे बस ट्रेलर से टकरा गई। प्राथमिक जानकारी में सामने आया है कि आगे चल रहे ट्रेलर ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे चल रही सीधे ट्रॉले में जा घुसी। बस में सभी श्रमिक सवार थे, जो दीपावली मनाने अपने घर जा रहे थे।

अफसरों ने बताया है कि घायल यात्रियों को उपचार कराकर रात में 2 बसों में प्रयागराज भेजा गया है। बताते हैं, टक्कर लगते ही बस पलट गई। इस दौरान बस के बोनट और आगे की सीट पर बैठे सभी यात्रियों की मौत हो गई। बस में 100 से अधिक यात्री सवार थे। दरअसल बस जैसे ही सोहागी पहाड़ के समीप पहुंची तभी बस के आगे जा रहे ट्रेलर की किसी अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। इस दौरान अनियंत्रित होकर बस भी ट्रेलर के पीछे से भिड़ गई और पलट गई। जिस वाहन की ट्रक से भिड़ंत हुई थी, उसका ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से लापता है। घटना के बाद से पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है। पुलिस की मानें तो मृतकों में सभी यात्री उत्तर प्रदेश, बिहार और नेपाल के रहने वाले हैं।

Next Story