Bhatinda militaroy station firing news:-पंजाब के भटिंडा मिलिट्री स्टेशन में तड़के हुई फायरिंग, चार की मौत, सेना ने किया इलाके को सील
Militaroy station firing news:-एनपीजी डेस्क। पंजाब के भटिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर आज बुधवार को तड़के सुबह 4:35 में फायरिंग की घटना हुई। फायरिंग में 4 लोगों की मौत की जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि फायरिंग की घटना ऑफिसर्स मेस में हुई। जिसके बाद सक्रिय हुई आर्मी ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। साथ ही स्टेशन को सेना की क्विक रिस्पांस टीमों ने सर्च ऑपरेशन चालू कर दिया है।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार फायरिंग किसने की, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि हमले के पैटर्न को देखते हुए ऐसा लगता है कि यह आतंकी हमला है। क्योंकि आतंकी अक्सर सुबह ही अब तक हमला करते हैं। पर पुलिस व सेना के अफसरों ने किसी भी आतंकी हमले से फिलहाल इनकार किया है। सेना अपना सर्च ऑपरेशन चला रही है। जिसके बाद कुछ ही देर में सेना हमले से जुड़ी जानकारी मीडिया से शादी करेगी। बताया जा रहा है कि चारों मृतक सेना के कर्मी थे। हालांकि उनके रैंक का पता अब तक नही चला है। फिलहाल फायरिंग रुक गई है।