कोच्चि। भारतीय नौसेना का एक चेतक हेलीकॉप्टर शनिवार को प्रशिक्षण के दौरान आईएनएस गरुड़ के रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, इस हादसे में भारतीय नौसेना के एक अधिकारी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये हादसा तब हुआ जब भारतीय नौसेना का हेलिकॉप्टर प्रशिक्षण उड़ान पर था, उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
घटना दोपहर करीब 2.30 बजे की है। कोच्चि में नौसेना वायु स्टेशन आईएनएस गरुड़ के रनवे पर शनिवार को एक चेतक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सात लोगों के बैठने की क्षमता वाले हेलीकॉप्टर में घटना के समय दो व्यक्ति सवार थे। इनमें से एक की मौत हो गई। बता दें कि हेलीकॉप्टर एक नियमित ट्रेनिंग उड़ान पर था। हादसे में घायल हुए अधिकारी का नौसेना बेस अस्पताल में इलाज चल रहा है।
भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और भारतीय नौसेना के सभी कर्मियों ने हेलीकॉप्टर क्रैश में जन गंवाने वाले एलएएम योगेन्द्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक व्यक्त किया। भारतीय नौसेना प्रवक्ता ने कहा कि एलएएम योगेन्द्र सिंह ने कोच्चि में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में अपनी जान गंवा दी, इसके लिए हम श्रद्धांजलि व्यक्त करते हैं और उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं।