Begin typing your search above and press return to search.

भाई की अस्थि विसर्जन के लिए प्रयागराज गए छतीसगढ़ के व्यवसायी, चचेरे भाई व पुजारी की एक्सीडेंट में हुई मौत

भाई की अस्थि विसर्जन के लिए प्रयागराज गए छतीसगढ़ के व्यवसायी, चचेरे भाई व पुजारी की एक्सीडेंट में हुई मौत
X
By NPG News

बिलासपुर। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज-वाराणसी हाईवे में हंडिया के पास सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकराकर बिलासपुर जिले के कोटा निवासी व्यवसायी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में कार के पीछे बैठे युवक को भी गंभीर चोटे आई है। उसे एसआरएन हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना पर परिजन प्रयागराज पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर कोटा के लिए रवाना हो गए हैं। आज यहां पहुँच कर मृतकों का अंतिम संस्कार कोटा में किया जाएगा।

बिलासपुर जिले के कोटा में रहने वाले संजय गुप्ता उर्फ अप्पू(45) के बड़े भाई संदीप गुप्ता का गुस्र्वार को देहांत हो गया। अंतिम संस्कार के तीसरे दिन संजय अपने भाई की अस्थियां लेकर प्रयागराज गए। उनके साथ चकरभाठा में रहने वाले उनके पारिवारिक पुजारी श्याम दीक्षित(40), चचेरे भाई सौरभ गुप्ता उर्फ सोनू(35) निवासी रायपुर व ड्राइवर हरेंद्र गंधर्व भी थे। कार को ड्राइवर हरेंद्र चलाते हुए लेकर गया। रविवार की सुबह सभी प्रयागराज पहुंचे। गंगा में अस्थि विसर्जन के बाद शाम को सभी वाराणसी के लिए निकल रहे थे। प्रयागराज से करीब 40 किलोमीटर आगे प्रयागराज-वाराणसी हाईवे पर हंडिया के पास उनकी कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराई। हादसे में कार सवार चारों लोगों को गंभीर चोटे आई। इससे श्याम दीक्षित की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हंडिया भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को प्रयागराज स्थित एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां पर उपचार के दौरान सौरभ ने भी दम तोड़ दिया। अस्पताल में संजय व हरेंद्र को भर्ती कर उपचार किया जा रहा था।

सोमवार की सुबह 11 बजे संजय की मौत हो गई। इधर हादसे की जानकारी मिलने पर परिजन भी कल सोमवार को प्रयागराज पहुंच गए। तीनों शव के पीएम के बाद स्वजन कोटा के लिए निकल गए हैं। आज संजय और सौरभ का अंतिम संस्कार कोटा में किया जाएगा। वहीं, श्याम दीक्षित का अंतिम संस्कार चकरभाठा में होगा।

घटना की जानकारी लगते ही कोटा में शोक की लहर:-

रविवार शाम को हुए हादसे की जानकारी कोटा के लोगों को सोमवार की सुबह हुई। इसकी जानकारी लगते जान-पहचान वाले शोक में डूब गए। पांच दिन पहले ही व्यवसायी संजय के बड़े भाई संदीप की मौत हुई थी। इसके बाद सोमवार की सुबह दोनों चचेरे भाइयों की मौत की सूचना मिली। इससे जान-पहचान वाले स्तब्ध रह गए।

लगातार हादसे से परिवार सदमे में:-

घटना की जानकारी रविवार को ही परिवार के कुछ लोगों को मिल गई। तीन दिन पहले ही एक मौत से पूरा घर शोक में डूबा था। इसके बाद इस हादसे की जानकारी परिवार के लोगों को दिए बगैर ही कुछ लोग प्रयागराज के लिए निकल गए। इधर लगातार हो रहे हादसों से परिवार के लोग सदमे में हैं।

दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया:-

व्यवसायी संजय गुप्ता का विवाह रायपुर में हुआ है। उनके दो बच्चे हैं। बड़ी बेटी 11 साल की है, वहीं उनका बेटा सात साल का है। दोनों बच्चों को घटना की जानकारी नहीं है। वहीं, पहले से ही शोक में डूबे परिवार को घटना की जानकारी देने हिचकिचाते रहे। सोमवार शाम तक किसी ने परिवार के अन्य सदस्यों की घटना की जानकारी देने हिम्मत जुटा नहीं पाए।

Next Story