Begin typing your search above and press return to search.

Bemetara Violence News छत्तीसगढ़ बंद: हिंसा और हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने किया छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान

Bemetara Violence News छत्तीसगढ़ बंद: हिंसा और हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने किया छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान
X
By NPG News

रायपुर. छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में दो संप्रदायों के बीच हिंसा में युवक की मौत हो गई. इसके विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है. थोड़ी देर में विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी राजधानी रायपुर में मीडिया से चर्चा करने वाले हैं. इसमें विरोध की क्या रणनीति रहेगी, उस पर चर्चा करेंगे. फिलहाल मृतक के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया चल रही है.

बता दें कि शनिवार को बेमेतरा के बीरनपुर गांव में दो संप्रदाय के लोग आपस में भिड़ गए. इस हिंसा में एक व्यक्ति जिसका नाम भूनेश्वर साहू बताया जा रहा है, की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना से हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश है. यही वजह है कि शासन-प्रशासन के अफसर मौके पर हैं. दुर्ग आईजी डॉ. आनंद छाबड़ा ने भी मोर्चा संभाल लिया है, जिससे आगे कोई हिंसा न हो. अधिकारियों के मुताबिक गांव में फिलहाल शांति है.

बेमेतरा जिले के ग्राम बीरनपुर में हुए दो समुदायों के बीच हिंसा और हत्या के मामले में पुलिस ने एक समुदाय के 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों पर मृतक भुनेश्वर साहू पिता ईश्वर साहू 22 वर्ष की हत्या का आरोप है। इस मामले में थाना साजा में हत्या के तहत अपराध पंजीबद्ध कर 11 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।

गिरफ्तार आरोपियों का नाम इस प्रकार हैं...

1. निजामुद्दीन पिता रामानुद्दीन

2. रशीद खान पिता बहाल खान

3. मुख्तार पिता रशीद खान

4. अकबर खान पिता रमजान खान

5. अब्दुल खान पिता अकबर खान

6. नवाब खान पिता सेहत्तर खान

7. अयूब खान पिता सरदार खान

8. शफीक पिता पीला मोहम्मद

9. बशीर खान पिता बहाल खान

10. जलील खान पिता मोकमुम

11. जनाब खान पिता निजामुद्दीन

घटना साजा थाना क्षेत्र के बिरामपुर की है। लव जिहाद के मामले की वजह से गांव में पहले से तनाव चल रहा था। बताया जा रहा है कि दो बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद दो समुदाय के लोग आपस में भीड़ गए। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक विशेष समुदाय के लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना में एक की मौत हो गई है। वहीं आधा दर्जन लोग घायल है।

इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर बेमेतरा पुलिस की टीम पहुंची तो आरोपियों ने उन पर भी पथराव कर दिया। घटना में पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर को चोट लगी। खबर है, इलाके में पहले से लव जिहाद के एक मामले की वजह से दो पक्षों में तनाव की स्थिति थी। हिंदू लड़की की मुस्लिम लड़के से शादी को लेकर भाजपा और बजरंग दल के लोग भी वहां पहुंचे थे।

कैसे शुरू हुआ विवाद

बता दें, बेमेतरा से 30 किलोमीटर दूर स्थित साजा थाना के बीरमपुर गांव से लगे आसपास के क्षेत्र में बडी संख्या में साहू समाज के लोग रहते है। कुछ समय पहले हिन्दू समुदाय की 2 लड़कियों ने मुस्लिम समुदाय के लड़कों से प्रेम विवाह कर लिया था। इस बात को लेकर दोनों समुदाय के लोगों में उस समय जमकर विवाद भी हुआ था। धीरे-धीरे विवाद तो शांत हुआ पर इस बात को लेकर दोनों सामुदाए के लोगों में एक दूसरे के प्रति आक्रोष था ही।

शानिवार को भी दो लड़कों में इसी बात को लेकर विवाद हुआ। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि दोनों गुठ के लोग भी वहां डंडा, पत्थर, राॅड और धारदार हाथियार लेकर पहुंच गये। फिर क्या था दोनों समुदायों के लोग एक दूसरे पर हमला कर दिए। हमले की जानकारी जब साजा पुलिस को हुई तो सब इंस्पेक्टर बीआर ठाकुर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सब इंस्पेटक्र ने भीड़ में घुसकर लोगों को समझाने की कोशिश की तो उन पर भी हमला कर दिया। कुछ लोगों ने तो गाड़ियों में भी आग लगा दी।

इस घटना में गांव के एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वहीं, सब इंस्पेक्टर सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। आईजी, SP खुद मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाले हुए है। इधर राज्य सरकार भी इस मामले की पल-पल की अपडेट ले रही है।

Next Story