Begin typing your search above and press return to search.

Bastar News : नक्सली संगठनों में बड़े फेरबदल... 1 करोड़ रुपये इनामी नक्सली देवजी महासचिव नियुक्त, माड़वी हिड़मा को बस्तर की जिम्मेदारी

Bastar News : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ कई बड़े ऑपरेशन होने के बाद नक्सली संगठनों में बड़े फेरबदल हुए हैं.

Bastar News : नक्सली संगठनों में बड़े फेरबदल... 1 करोड़ रुपये इनामी  नक्सली देवजी महासचिव नियुक्त, माड़वी हिड़मा को बस्तर की जिम्मेदारी
X
By Meenu Tiwari

नक्सलियों के गढ़ में नक्सली संगठनों के बीच बड़ा बदलाव हुआ है. छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ कई बड़े ऑपरेशन होने के बाद नक्सली संगठनों में बड़े फेरबदल हुए हैं. खूंखार नक्सली बसवाराजू के मारे जाने के बाद 1 करोड़ रुपये का इनामी थिप्पिरी तिरुपति उर्फ देवजी को संगठन का नया महासचिव नियुक्त किया है।


इसके साथ ही 1 करोड़ रुपये का इनामी PLGA बटालियन कमांडर माड़वी हिड़मा को बस्तर की जिम्मेदारी सौंपी है। जानकारी के अनुसार, हिड़मा को दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सेक्रेटरी बनाया गया है।

बस्तर रेंज के आईजी पी सुंदरराज के अनुसार नक्सली संगठन का लीडर कोई भी बन जाए सुरक्षाबल के जवानों को कोई फर्क नहीं पड़ता है। यह एक प्रतिबंधित संगठन है और हमारा पूरा उद्देश्य है कि हम मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ की जमीन से नक्सलवाद को खत्म कर देंगे।


कौन हैं ये


माडवी हिड़मा 1996 से नक्सल संगठन से जुड़ा। अब तक कई निर्दोष ग्रामीण और पुलिस जवानों को मार चुका है। उसके सिर पर 1 करोड़ रुपये का इनाम घोषित है। वह संगठन संगठनों का टॉप लीडर माना जाता है। वहीं, देवजी बस्तर के 131 से ज्यादा जवानों का हत्यारा है। ताड़मेटला-रानीबोदली अटैक का मास्टरमाइंड है। नक्सल महासचिव देवजी पर 1 करोड़ से ज्यादा का इनाम घोषित है।

देवजी के बारे में बताया जाता है कि वह तेलंगाना का रहने वाला है और लंबे समय से संगठन में एक्टिव है। अभी उसकी उम्र 64 साल बताई जा रही है। देवजी संगठन के लिए रणनीति बनाने का काम करता था और कई अहम हमलों का मास्टर माइंड है।

सुरक्षाबल के जवानों को फर्क नहीं पड़ता

बस्तर रेंज के आईजी पी सुंदरराज ने कहा कि सुरक्षाबल के जवानों का हौंसला बुलंद है। नक्सली संगठन का लीडर कौन है इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। बस्तर को नक्सलवाद से मुक्त करना है। सुरक्षाबल के जवानों ने बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है। नक्सली संगठन इस समय बैकफुट पर हैं। उन्होंने कहा कि हम मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सलमुक्त कर देंगे।

Next Story