Bastar News : नक्सली तो मार गिराते हैं हमारे जवान, लेकिन तत्काल ट्रीटमेंट के अभाव में दे जाते हैं शहीदी... पर अब नहीं, अबूझमाडों के घर तक पहुंची बेहतर चिकित्सा, 240 बिस्तरों वाला सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बस्तर में
Bastar News : 240 बिस्तरों वाला सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 1 नवंबर को होने की संभावना है.

super specialty hospital to be opened in Bastar : छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ बस्तर में अब जल्द ही स्वास्थ्य सेवाएं भी बेहतरीन हो जाएँगी. अब विश्व स्तरीय चिकित्सा सेवा प्रत्येक नागरिक विशेषकर हमारे जवान और आदिवासी क्षेत्रों के लोगों के दरवाजे तक पहुंचेगी. हमारे जवानों को नक्सलियों से मुठभेड़ या फिर किसी हमले और घटना के बाद इलाज के लिए अब दो-चार नहीं होना पड़ेगा न ही हर चीजों के लिए रायपुर या फिर दूसरे स्टेट का रास्ता जोहना होगा. उनका अब तत्काल इलाज बस्ता में भी संभव हो पायेगा. और यह संभव होगा हमारे प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णुदेव से और कॉन्टिनेंटल हॉस्पिटल्स तेलंगाना के प्रयासों से. जिसमें केंद्र सरकार, राज्य सरकार और राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) का भी महत्वपूर्ण योगदान है,
हम बात कर रहे हैं बस्तर में जल्द ही साकार होने वाले 240 बिस्तरों वाला सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की. बस्तर में चिकित्सा सुविधाओं के बेहतर बनाने के लिए जल्द ही 240 बिस्तरों वाला सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण किया जाएगा. 200 करोड़ की लागत से निर्मित इस अस्पताल का संचालन कॉन्टिनेंटल हॉस्पिटल्स तेलंगाना द्वारा किया जाएगा. इसको लेकर एमओयू भी साइन हो चुका है.
200 करोड़ की राशि में से 120 करोड़ केंद्र सरकार और 80 करोड़ राज्य सरकार द्वारा वहन किए गए हैं, जिसमें राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) का भी महत्वपूर्ण योगदान है. 10 मंजिला, 240 बिस्तरों वाला यह अस्पताल 11 एकड़ में फैला होगा और आधुनिक मशीनरी और चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित होगा.
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव से की ओर से कहा गया है कि छत्तीसगढ़ के चिकित्सा शिक्षा विभाग और कॉन्टिनेंटल हॉस्पिटल्स, तेलंगाना ने मंत्रालय महानदी भवन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की उपस्थिति में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) के तहत इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए. सरकार की ओर से 200 करोड़ की लागत से निर्मित इस अस्पताल का संचालन कॉन्टिनेंटल हॉस्पिटल्स द्वारा किया जाएगा और स्वास्थ्य सुविधाएं सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर प्रदान की जाएगी.
स्वास्थ्य सेवा आदिवासी क्षेत्रों के लोगों के दरवाजे तक
यह अस्पताल विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवा को प्रत्येक नागरिक, विशेषकर आदिवासी क्षेत्रों के लोगों के दरवाजे तक पहुंचाएगा. यह अस्पताल बस्तर के लोगों के लिए बेहद लाभकारी होगा, जिन्हें लंबे समय से उन्नत
जवानों को तत्काल मिलेगा बेहतर इलाज
घायल जवानों को पहले हवाई मार्ग से रायपुर ले जाना पड़ता था, अब सीधे जगदलपुर में अत्याधुनिक उपचार मिलेगा.
हर मर्ज की दवा होगी
इसमें कार्डियोलॉजी (हृदय रोग), नेफ्रोलॉजी (गुर्दा रोग), न्यूरोलॉजी और न्यूरोसर्जरी (मस्तिष्क और तंत्रिका रोग), यूरोलॉजी और गैस्ट्रोएंटरोलॉजी सहित कई विशिष्ट विभाग होंगे. अस्पताल में ओपीडी, आईसीयू और आपातकालीन सेवाओं के लिए उन्नत सुविधाएँ उपलब्ध होंगी. विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम सरकारी दरों पर उपचार प्रदान करेगी, जिससे न केवल बस्तर संभाग, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ और उसके बाहर के मरीजों को भी उच्च-गुणवत्ता वाली देखभाल हो सकेगी. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, इस अस्पताल का उद्घाटन इस वर्ष छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस, 1 नवंबर को होने की संभावना है.
