Balrampur–Ramanujganj News: महतारी वंदन योजना के नाम पर पहाड़ी कोरवा की लूट ली जमीन: फांसी लगाकर दे दी जान, पटवारी, उप पंजीयक समेत सात पर अपराध दर्ज...
Balrampur–Ramanujganj News: पहाड़ी कोरबा के परिवार की महिला सदस्य को महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने के नाम पर 6 एकड़ जमीन की फर्जी तरह से रजिस्ट्री कर ली गई। फर्जीवाड़े की घटना से परेशान पहाड़ी कोरबा परिवार के सदस्य ने आत्महत्या कर ली। मामले में पटवारी और उपपंजीयक सहित सात के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। वहीं जमीन का नामांतरण निरस्त कर दिया गया है।

Balrampur–Ramanujganj News: बलरामपुर रामानुजगंज। राजपुर थाना क्षेत्र के एक पहाड़ी कोरवा परिवार की जमीन को हड़प लेने व बार-बार शिकायत कर कार्यवाही की गुहार लगाने के बाद भी मामले में कोई कार्यवाही नहीं होने पर पहाड़ी कोरवा ने आत्महत्या कर ली है। इस घटना के बाद पुलिस ने राजपुर के उप पंजीयक, गांव के हल्का पटवारी सहित सात लोगों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भेस्की में रहने वाले पहाड़ी कोरवा परिवार के सदस्यों ने अपनी जमीन को पटवारी राहुल सिंह द्वारा भुईयां एप में फर्जीवाड़ा कर उसे राजपुर निवासी महेन्द्र कुमार गुप्ता और उदय शर्मा निवासी ग्राम परसागुड़ी के नाम चढ़ाकर भू-माफिया से सांठगांठ कर बेच देने की शिकायत राजपुर एसडीएम व बलरामपुर एसपी से की थी। मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने से परेशान पहाड़ी कोरवा परिवार के वृद्ध सदस्य भइरा ने 22 अप्रैल को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की सूचना पर पुलिस ने पंचनामा व पीएम की कार्यवाही करा दी थी। इस मामले को लेकर ग्रामीणों द्वारा चक्काजाम की तैयारी की जा रही थी। इसकी जानकारी मिलने पर गांव पहुंचे राजपुर एसडीएम व एसडीओपी ने परिजनों से पूछताछ की।
परिजनों के बयान के आधार पर राजपुर पुलिस ने मामले में आरोपी शिवाराम नगेशिया, विनोद अग्रवाल उर्फ मघु अग्रवाल पिता जग्गू अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल पिता जग्गु अग्रवाल, महेन्द्र गुप्ता, उदय शर्मा, पटवारी राहुल सिंह व उप पंजीयक राजपुर यशवंत कुमार के विरूद्ध बीएनएस की धारा 318(4), 336(3), 338, 340(2) व 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
महतारी वंदन योजना का झांसा देकर करा लिया हस्ताक्षर
भू माफियाओं द्वारा पहाड़ी कोरवा परिवार की महिला सदस्य जुआरो को राजपुर लाकर महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने के नाम पर 6 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री करा ली गई थी। परिजन ने आरोप लगाया कि महिला ज़ुआरो के पति भइरा राम को लगातार धमकी दी जा रही थी, दबाव और मानसिक तनाव आने के कारण उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं इस संबंध में एसडीएम राजीव जेम्स कुजुर के अनुसार नामांतरण तत्काल निरस्त कर दिया गया है। मृतक के परिजन ने दो करोड़ रुपए सहायता राशि की मांग की है, प्रतिवेदन बनाकर कलेक्टर कार्यालय को भेजा जा रहा है।