Begin typing your search above and press return to search.

Balrampur News: प्रेमी प्रेमिका और वो... प्रेमिका ने कुंए में कूद कर दे दी जान...

Balrampur News: पूर्व प्रेमी ने प्रेमिका के मंगेतर को प्रेमिका और अपनी तस्वीर भेज दी। जिसके चलते मंगेतर ने शादी तोड़ दी। शादी टूटने से दुखी लड़की ने कुंए में कूद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

Balrampur News: प्रेमी प्रेमिका और वो... प्रेमिका ने कुंए में कूद कर दे दी जान...
X
By Radhakishan Sharma

Balrampur News: बलरामपुर। प्रेमी के द्वारा अपने प्रेमिका की शादी लगने पर क्षुब्ध होकर अपने साथ खींची गई फोटो प्रेमिका के मंगेतर को भेज दी। फोटो देखकर मंगेतर ने शादी तोड़ दी। शादी टूटने से दुखी होकर युवती ने कुंए में कूद कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने जांच के बाद मामले में युवती के प्रेमी को गिरफ्तार किया है। मामला वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र का है।

वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र के ग्राम पनसरा में 3 अप्रैल 2025 की सुबह गांव के राजेश्वर पटेल के खेत में बने कुंए में एक युवती का शव देखा गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कुंए से निकाल शिनाख्त करवाया। शव की शिनाख्त गांव के ही आनंद कन्नौजिया की 22 वर्षीया बेटी संगीता कन्नौजिया के रूप में हुई। पोस्टमार्टम में पानी में डूब कर मौत होने का उल्लेख मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की।

जांच के दौरान जानकारी लगी थी संगीता का कॉलेज की पढ़ाई के दौरान बसंतपुर के आशीष कुशवाहा के साथ प्रेम संबंध था। दोनों एक ही कॉलेज में एक साथ पढ़ाई कर रहे थे इस दौरान दोनों के बीच अफेयर हो गया। पढ़ाई खत्म होने के बाद घर वालों ने संगीता की शादी चलगली गांव के रहने वाले राजेश कुमार रजक से तय कर दी। दोनों के घर वाले शादी की तैयारियों में जुटे थे,जल्दी ही दोनों की शादी होने वाली थी।। संगीता भी अपने पुराने रिश्ते को भूल घरवालों की मर्जी से शादी करने वाली थी।

जांच में बयानों के दौरान यह जानकारी मिली कि संगीता के पूर्व प्रेमी आशीष कुशवाहा को संगीता के कहीं और शादी होने के बाद से आपत्ति थी और वह अपना साथ छोड़कर कहीं और संगीता की शादी नहीं होने देना चाहता था। इसलिए उसने एक साथ रहने के दौरान अपने और संगीता की साथ ली गई फोटो व्हाट्सएप के माध्यम से संगीता के प्रेमी राजेश कुमार रजक को भेज दी। जब संगीता के मंगेतर ने यह फोटो देखी तो उसने संगीता से रिश्ते से इनकार कर दिया और शादी टूट गई।

शादी टूटने से समाज में बदनामी होने से संगीता डिप्रेशन में थी। वही संगीता के पिता आनंद और उसके नाना को शादी टूटने का कारण पता चलने पर उन्होंने संगीता को डांटा। डांट से नाराज होकर संगीता गुस्से में घर से बाहर चली गई। संगीता को मनाने पीछे– पीछे उसकी नानी भी गई पर संगीता ने कुंए में कूद कर अपनी जान दे दी।

पुलिस की जांच में संगीता के परिजनों और मंगेतर का बयान दर्ज किया गया। संगीता के परिजनों ने कहा कि आशीष के द्वारा उसके मंगेतर को फोटो भेज कर शादी तुड़वाए जाने से आहत होकर ही संगीता ने अपनी जान दी है। संगीता के मंगेतर ने भी अपने बयान में बताया कि उक्त फोटो को देखकर उसने शादी तोड़ी है। शादी टूटने की वजह से ही संगीता ने दुखी होकर आत्महत्या की थी। मामले की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी आशीष कुशवाहा के खिलाफ धारा 108 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा है।

Next Story