Balodabazar News: रेप पीड़िता के पिता से दो पुलिसकर्मियों ने ली रिश्वत! पाॅक्सो एक्ट सहित दुष्कर्म की धाराओं पर नहीं की कार्रवाई... दोनों आरक्षक लाइन अटैच

rape crime
Balodabazar News बलौदाबाजार। रेप के आरोपी की मदद और पीड़ित परिवार से रिश्वत लेने के मामले में कसडोल थाना में पदस्थ दो कांस्टेबलों को हटा दिया गया है। साथ ही पीड़ित की शिकायत पर मामले में आरक्षकों के खिलाफ जांच के आदेश दिया गया है। आरक्षकों के नाम अनुराग कोसरिया और लोरिक शांडिल्य है। दोनों आरक्षकों को थाने से हटाकर लाइन अटैच किया गया है।
दरअसल, कसडोल क्षेत्र में रहने वाले नाबालिग के पिता ने एसएसपी दीपक झा को लिखित शिकायत की थी। शिकायत में पीड़ित ने बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी को आरोपी ने शादी का झांसा देकर भगा लिया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। नाबालिग के पिता ने इसकी शिकायत कसडोल थाने में दर्ज कराई थी। पीड़ित का आरोप है कि थाने में पदस्थ आरक्षक अनुराग और लोरिक शांडिल्य ने पाॅस्को एक्ट के तहत दुष्कर्म की धारा न लगाकर सिर्फ 151 की धारा ही लगाई। आरक्षकों ने खुद को एसएसपी का खास बताकर बेटी को खोजकर लाने के एवज में पहले तीन हजार लिए और फिर बाद में दस हजार की मांग की। पीड़ित ने अपनी शिकायत में आगे कहा कि आरक्षकों ने आरोपी से भी रूपए लेकर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की और उसे मदद पहुंचाई।
शिकातय को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी दीपक झा ने दोनों आरक्षकों को थाने से हटाकर मामले की जांच एएसपी अभिषेक सिंह को करने के निर्देश दिए है। साथ ही जांच रिपोर्ट 7 दिनों के भीतर सौंपने को कहा हे। जांच प्रतिवेदन के बाद दोनों आरक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात एसएसपी ने कही है। नीचे पढ़ें आदेश....
